Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Kapil Sharma: जब नशे में चूर अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे कपिल, आगे की कहानी दिलचस्प….

Kapil Sharma :टीवी पर कपिल शर्मा सालों से राज कर रहे हैं। उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं। कपिल की जल्दी ही नई फिल्म ‘ज्विगाटो’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में एक […]

kapil sharma
kapil sharma

Kapil Sharma :टीवी पर कपिल शर्मा सालों से राज कर रहे हैं। उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं। कपिल की जल्दी ही नई फिल्म ‘ज्विगाटो’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सालों पहले का मजेदार किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया है। कपिल ने बताया कि एक बार वो शराब पीकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे।

पत्नी के साथ नशे में अमिताभ से मिलने पहुंचे थे कपिल

इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने कई मजेदार किस्सों का जिक्र किया। एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक बार वो शराब पीकर अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गए थे। कॉमेडियन ने बताया जब फिरंगी रिलीज होने वाली थी, तब अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए वॉयस ओवर कर रहे थे। उन्हें उस स्टूडियो में जाना था, जहां डबिंग चल रही थी। मैं गिन्नी के साथ स्टूडियो गया था। सुबह के 8 बज रहे थे और मैंने पहले से ही दो पैग पी लिए  थे। अमिताभ बच्चन ने फिरंगी का वॉयस ओवर खत्म कर लिया था और अपनी फिल्म के लिए डबिंग कर रहे थे। नशे में मैंने अमिताभ बच्चन से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उनके स्टाफ ने मिलने की इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद मैं जिद पर अड़ा रहा कि मुझे उनसे मिलना है।

और पढ़िए –Shehnaaz Gill On Asim Riaz: आसिम ने उठाए सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल, भड़कीं शहनाज गिल

कपिल ने आगे कहा- मैंने गिन्नी को उनकी बहू के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। अमिताभ बच्चन इससे काफी शॉक्ड रह गए थे, क्योंकि वह गिन्नी को नहीं जानते थे और ना ही पहले कभी उनसे मिले थे। हालांकि, बाद में कपिल ने उनसे माफी मांग ली और जवाब में अमिताभ बच्चन ने उन्हें लिखा- ‘जीवन एक संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है।’

जब कपिल पीने लगे शराब (Kapil Sharma)

कपिल ने बताया कि करियर के बुरे दिनों में एक बार शाहरुख खान उनसे मिलने आए थे और उन्हें अपने साथ ड्राइव पर लेकर गए थे। उस वक्त उन्होंने कपिल शर्मा को इस फेज से निकालने और समझाने की बहुत कोशिश की थी। कपिल बताते हैं कि इस दौरान अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने उनकी पूरी मदद की। वह बताते हैं, शराब और डिप्रेशन से बाहर निकलने में अक्षय कुमार ने भी कपिल की खूब मदद की थी। बातचीत के दौरान जब कपिल से सवाल किया गया कि वो कभी पॉलिटिक्स का हिस्सा रहना चाहेंगे? इसपर कपिल ने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स में आने का बिल्कुल भी मूड नहीं है।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 12, 2023 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.