Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

“तीन-चार साल घर बैठे थे तब..” Drishyam 3 के मेकर्स ने अक्षय खन्ना को भेजा लीगल नोटिस, बदले तेवर पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना फिल्म दृश्यम 3 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है, क्योंकि मेकर्स का कहना है कि उन्हें एक्टर के चले नुकसान उठाना पड़ा है.

Akshaye Khanna
Akshaye Khanna

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे तो वह अपनी 5 दिसंबर को रिलीज फिल्म धुरंधर को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. क्योंकि इस मूवी में उनका किरदार रहमत डकैत लोगों को काफी पसंद आया है और उनके किरदार की जमकर तारीफें भी हो रही है. हालांकि वह अभी फिल्म दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बने हैं, क्योंकि वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं. इसके पीछे की वजह ज्यादा फीस डिमांड बताई जा रही है. जिसके बाद उनके बर्ताव को देखते हुए रिप्लेस कर दिया गया है. हालांकि अब दृश्यम 3 के मेकर यानी की पैनोरामा स्टूडियोज के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने भी अक्षय खन्ना के रिप्लेस किए जाने की खबरों को लेकर रिएक्ट किया है और उन्होंने यह कंफर्म किया है कि जयदीप अहलावत दृश्यम 3 में अक्षय की जगह लेंगे.

इस कारण अक्षय खन्ना को किया गया रिप्लेस

दरअसल, हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में मंगत ने बताया कि अक्षय खन्ना की फीस ही दृश्यम 3 छोड़ने की अहम वजह है और सैलरी को लेकर तीन बार बात हुई थी. उन्होंने कहा, हमने अक्षय के साथ एग्रीमेंट किया था और उनकी फीस पर भी कई बार बात हुई थी, जिसके बाद सैलरी तय की गई थी. इस बीच उन्होंने विग पहनने की भी जिद की. लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ये प्रैक्टिकली संभव ही है, क्योंकि इससे फिल्म की कंटीन्यूटी में दिक्कत आएगी और दृश्यम 3 एक सीक्वल है. उन्होंने उनकी इस बात को समझा और अपनी जिद को भी छोड़ दिया. लेकिन वापस से उनके आसपास के लोगों ने उन्हें कहा कि आप विग पहनकर स्मार्ट लगेंगे, तो इसको लेकर उन्होंने फिर से रिक्वेस्ट की. डायरेक्टर मान गए और बात भी करने को तैयार थे. लेकिन हमें पता चलता है कि वो इस फिल्म का हिस्सा बिल्कुल नहीं बनना चाहते है.

3-4 साल तक घर बैठे थे अक्षय

इस दौरान मंगत ने अक्षय के बदले रवैया को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ” एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे.उसी समय मैंने उनके साथ सेक्शन 375 बनाई थी. तब भी कई लोगों ने हमें उनके नॉन प्रोफेशनल बर्ताव के बारे में बताया था और साथ में काम न करने की सलाह दी थी. सेट पर उनकी बर्ताव बहुत टॉक्सिक है. सेक्शन 375 से उन्हें फिर से पहचान मिली. फिर हमने दृश्यम 2 में साइन किया और इसी के बाद ही उन्हें अच्छे और बड़े ऑफर भी मिले. वरना उससे पहले 3-4 साल तक घर बैठे थे.

मेकर्स ने अक्षय को भेजा लीगल नोटिस

प्रोड्यूसर ने इस बीच ये भी कंफर्म कर दिया कि उन्होंने अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को दे दी है. उन्होंने कहा, “स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद एग्रीमेंट साइन हुआ. एडवांस भी दे दिया था.लेकिन शूटिंग से 10 दिन पहले मना कर दिया.उनके कपड़ों के लिए डिजाइनर को पैसे दे दिए थे, लेकिन फिर उन्होंने छोड़ दी. मुझे उनके इस बर्ताव से नुकसान हुआ है, मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. मैंने उन्हें पहले ही लीगल नोटिस भेज दिया है.लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया. वहीं, उन्होंने बताया कि, “अब उनकी जगह जयदीप अहलावत ने ले ली है और हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिल गया और बेहतर इंसान मिल गया है.

यह भी पढ़ें- कौन है वो ‘करोड़पति फुटबॉलर’ जिस पर आया नोरा फतेही का दिल? क्या 2026 में ‘साकी-साकी’ गर्ल की होगी शादी!

First published on: Dec 27, 2025 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.