Dream Girl 2 Box Office Collection Day 21: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लोग अपना खूब प्यार दे रहे हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे अब 21 दिन हो गए हैं। हालांकि जवान और गदर 2 ने पूजा के आगे आने की कोशिश की लेकिन पूजा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। वहीं अब मूवी का 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ऐसे में फिल्म ने अब कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है आइए जानते हैं।
इतनी है ‘ड्रीम गर्ल 2 की 21वें दिन की कमाई (Dream Girl 2 Box Office Collection)
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने 25 अगस्त को थिएटर पर शानदार एंट्री की थी। वहीं अब फिल्म को 21 दिन हो चुके हैं। फैंस भी इस फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं। साथ ही अब फिल्म का 21वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,’ड्रीम गर्ल 2′ की फिल्म ने 20वें दिन में करीब 45 लाख की कमाई की है। अब टोटल कलेक्शन 100.95 करोड़ का हो गया है।
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Day 35 Box Office Collection: ‘गदर 2’ की 35वें दिन की कमाई पड़ी फीकी, किया इतना कलेक्शन
‘ड्रीम गर्ल 2’ की स्टारकास्ट (Dream Girl 2 Box Office Collection Day 21)
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने 25 अगस्त को थिएटर पर शानदार एंट्री की थी। वहीं अब फिल्म को 21 दिन हो चुके हैं। फैंस भी इस फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं। साथ ही अब फिल्म का 21वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,’ड्रीम गर्ल 2′ की फिल्म ने 21वें दिन में करीब 59 लाख की कमाई की है। अब टोटल कलेक्शन 101.63 करोड़ का हो गया है।
क्या है फिल्म की कहानी
पता हो कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना सिर्फ पूजा की आवाज नहीं निकाल रहे हैं बल्कि वो खुद पूजा का रोल प्ले कर रहे है। मूवी में दिखाया गया कि आयुष्मान अपने पिता का कर्ज उतारने के लिए पूजा बनकर एक अमीर लड़के से शादी कर लेता है। इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्ट जो हर किसी को हंसा हंसा कर लोटपोट करने के लिए काफी है।