TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Dono Movie review: एकतरफा मोहब्बत से नई शुरूआत की कहानी है ‘Dono’, राजवीर-पलोमा की एक्टिंग ने किया इंप्रेस

Dono Movie Review\Naveen Singh Bhardwaj: सनी देओल के बेटे राजवीर और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ (Dono) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन अवनीश बड़जात्या ने किया है, जो सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। राजवीर और पलोमा की तरह ही अवनीश बड़जात्या ने भी इस […]

News
pic credit: Google
Dono Movie Review\Naveen Singh Bhardwaj: सनी देओल के बेटे राजवीर और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म 'दोनों' (Dono) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन अवनीश बड़जात्या ने किया है, जो सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। राजवीर और पलोमा की तरह ही अवनीश बड़जात्या ने भी इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'दोनों' पुरानी बेसिक लव स्टोरीज़ से अलग है लेकिन फिल्म में आपको एक क्रिकेट मैच तो देखने को मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में आम्रपाली को बांहो में जकड़ निरहुआ ने किया रोमांस, देखें जबरदस्त वीडियो

क्या है 'दोनों' की कहानी? (Dono Movie Review)

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की पुरानी फिल्मों की तरह ही एक फैमली फिल्म है। राजवीर के किरदार का नाम देव सर्राफ है जो एक लड़की से प्यार करते हैं लेकिन उनमें अपने प्यार को जाहिर करने की हिम्मत नहीं है। फिल्म शादी का माहौल है और शादी उस लड़की की है जिससे देव यानी राजवीर बहुत प्यार करते हैं। देव की बेस्ट फ्रेंड अलीना की थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग है। अलीना का किरदार सिंगर कनिका कपूर प्ले कर रही हैं। इस शादी में शामिल होने मेघा (पलोमा) और उसका एक्स ब्‍वॉयफ्रेंड गौरव (आदित्य नंदा) भी मुंबई से आते हैं। यह दोनों दूल्हे के करीबी दोस्त हैं और यहीं मेघा और देव की मुलाकात होती है। फिल्म की कहानी यही है कि मेघा और देव कैसे अपने पुराने प्यार से निकलेंगे।

अवनीश का डायरेक्शन (Dono Movie Review)

अवनीश के डायरेक्शन की बात करें तो उन्होंने फिल्म के लिए शादी का माहौल चुना है बिल्कुल अपने पापा सूरज बड़जात्या के नक्शेकदम पर चलते हुए। हालांकि जहां राजश्री प्रोडक्शंस की बाकी फिल्मों में इंडिया के गांव या कोई शहर देखने को मिला है। लेकिन इस बार अवनीश ने अपनी पहली फिल्म में थाइलैंड की नेचुरल खूबसूरती से दुनिया को रूबरू कराया है। थाइलैंड की सुदंरता को दिखाने मे चिरंजन दास की सिनेमेटोग्राफी ने भी फिल्म में कमाल किया है। फिल्म में 'दोनों' (Dono) शंकर एहसान लॉय का बेहतरीन म्यूजिक भी आपको फिल्म में बोरियत फील नहीं होने देगा। आजकल की यंग जनरेशन को देखते हुए लिखी गई कहानी में कुछ यूनिक और न्यू जैसा कुछ नहीं है। मगर सिंपल सी लव-स्टोरी भी लोगों को सीट पर बांधे रखती है।

राजवीर-पलोमा की एक्टिंग (Dono Movie Review)

राजवीर देओल ने देव के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है और उन्होंने एक तरफा आशिक के रोल के साथ पूरी तरह से जस्टिस किया है। पापा सनी देओल की तरह राजवीर में एक्टिंग के सभी गुण है और वह आने वाले समय में स्टारकिड्स को कड़ी टक्कर देते नजर आ सकते हैं। पलोमा की एक्टिंग की बात करें तो मेघा के रोल में उनकी आवाज खासतौर पर फिट बैठी है और वो बड़े पर्दे पर अपने टैलेंट को साबित करने में काफी हद तक कामयाब रही है। ओवरऑल फिल्म की बात करें तो यंग जनरेशन को लेकर बनी यह फिल्म इनती इंपैक्टफुल नहीं है जितनी राजश्री की फिल्मों से लोगों को होती है। 'दोनों' (Dono) को 3 स्टार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.