दिवाली पर आलिया संग कोजी हुए रणबीर, Kiss करते हुए रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Diwali 2023 Ranbir kapoor Alia Bhatt Romantic Photo: वैसे तो दिवाली (Diwali 2023) के त्योहार की धूम हर तरफ दिखाई दी, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में एक अलग ही रंग जमा था। हर तरफ जगमगाहट साफ दिखाई दे रही थी, तो कोई अपने पार्टनर संग प्यार के पलों को इंजॉय कर रहा था। बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor ) ने भी दिवाली के जश्न को अपनी बेटी राहा संग मनाया। इस मौके पर आलिया ने पति संग रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया (Diwali 2023 Ranbir kapoor Alia Bhatt Romantic Photo) पर शेयर की जिसमें दोनों के प्यार को देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं। आपको भी इन दोनों के प्यार की एक झलक दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जवान’ ‘पठान’ से कुछ इंच दूर रही ‘टाइगर 3’, ‘गदर 2’ को छोड़ा पीछे, ओपनिंग डे कलेक्शन पर एक नजर
लाल रंग के जोड़े में हसीन लगीं आलिया
दिवाली के खास मौके पर आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर संग कुछ फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों के बीच का प्यार देखकर उनके चाहने वाले भी खुश हो गए हैं। फैंस ने दोनों की फोटोज पर दिल खोलकर प्यार लुटाया और कमेंट कर अपने दिल की बात उन तक पहुंचाई।
[caption id="attachment_381245" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]
आलिया ने लाल रंग का आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं। साथ ही रणबीर भी ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
पत्नी को चूमते हुए की फोटो शेयर (Diwali 2023 Ranbir kapoor Alia Bhatt Romantic Photo)
रणबीर और आलिया भट्ट को इंडस्ट्री का बेस्ट कपल माना जाता है। हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर की जिसमें रणबीर आलिया को बाहों में भरकर किस करते हुए नजर आ रहे हैं, और आलिया मुस्कुरा रही हैं। दोनों की जोड़ी साथ में बेहद अच्छी लग रही है।
[caption id="attachment_381243" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]
पता हो कि इस कपल के घर बीते साल नवंबर में बेटी राहा का जन्म हुआ था। ऐसे में ये दिवाली राहा की पहली दिवाली है, और उनकी स्पेशल दिवाली।
फैंस के आए रिएक्शन (Diwali 2023 Ranbir kapoor Alia Bhatt Romantic Photo)
दोनों की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुईं वायरल हो गई। हर किसी को इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। फैंस ने तो कमेंट बॉक्स में अपने ताबड़तोड़ रिएक्शन भी देने शुरू कर दिए हैं।
[caption id="attachment_381246" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]
एक यूजर ने लिखा, 'राहा आप दोनों की जिंदगी की राहा खुशहाल बना दे।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'आलिया रियल परी लग रही हैं'।
तो किसी ने लिखा, 'आप दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है'। वहीं कई फैंस ने दिवाली की शुभकामना देते हुए हार्ट वाले इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.