---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने को मिले 100 मिलियन व्यूज, एक्ट्रेस आयशा खान ने कहा- “मैं राज करने आई हूं”

Ayesha Khan On Shararat 100 Million Views: 'धुरंधर' फिल्म के 'शरारत' गाने की जबरदस्त सफलता से आयशा खान एकदम गदगद हैं. गाने ने जैसे ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया तो आयशा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और अपनी मेहनत पर यकीन जताते हुए कहा कि अब उनका सफर रुकने वाला नहीं है.

Ayesha Khan On Shararat 100 Million Views

Ayesha Khan On Shararat 100 Million Views: एक्ट्रेस आयशा खान के लिए साल 2026 की शुरुआत काफी जबरदस्त रही है. फिल्म 'धुरंधर' में उनके आइटम नंबर 'शरारत' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. बता दें कि उनके इस गाने ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. जहां इस बड़ी उपलब्धि से एक्ट्रेस भावुक हो गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. इस उपलब्धि से एक्ट्रेस के फैंस भी काफी खुश हैं.

एक्ट्रेस ने जताई खुशी

'शरारत' गाने के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने पर एक्ट्रेस ने खुशी जताते हुए एक वीडियो शेयर की. जहां वो खुद को बड़ी स्क्रीन पर देख रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा. जहां उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया जताते हुए लिखा, "100 मिलियन व्यूज़ दर्शकों से खचाखच भरे थिएटर में खुद को बड़े पर्दे पर देखना वाकई एक शानदार एक्सपीरियंस था. 'शरारत' के लिए मुझे जो प्यार मिला है, वो असीम है."

---विज्ञापन---

'मुझे कोई नहीं रोक सकता'

आयशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा, "मुझे 'शरारत' देने के लिए मुकेश छाबड़ा का धन्यवाद. लोगों की जिंदगी बदलते रहिए. आप भगवान के भेजे हुए हैं और मुझ पर भरोसा करने के लिए आदित्य धर का धन्यवाद. वो दूरदर्शी व्यक्ति हैं. मैं अपनी ऑडियंस से वादा करती हूं कि मैं राज करने आई हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता. ये घमंड से नहीं, बल्कि उस मेहनत से आता है, जो मैं अपने प्रिय कामों में लगाती हूं. मुझे अपने काम और सर्वशक्तिमान पर इतना भरोसा है कि मुझे पता है कि एक दिन मुझे वो सब कुछ मिलेगा, जिसके लिए मैंने दुआ की है."

---विज्ञापन---

परिवार को लेकर भी लिखा

एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में परिवार के बारे में भी बताते हुए लिखा, "एक ऐसे परिवार का साथ पाकर शुक्रगुजार हूं, जो हर हाल में मेरा सपोर्ट करता है. मेरी रीढ़ की हड्डी. मेरी ताकत. हर सुख-दुख में साथ देने के लिए सर्वेश शशि का खास शुक्रिया. शहबाज खान, आपका शुक्रिया. तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. शब्द कभी भी ये बयां नहीं कर सकते कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो. अल्लाह करे 2026 हमारी जिंदगी में अद्भुत चीजें और कई सबक लेकर आए. आखिर आयशा खान बिना थोड़े से ड्रामे के क्या हैं?"


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---