Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

Box Office Collection: 27वें दिन Dhurandhar ने छापे इतने करोड़, Tu Meri Main Tera 7वें दिन हुई बेहाल

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: अनन्या पांडे की फिल्म 'Tu Meri Main Tera' और फिल्म 'Dhurandhar' ने अब तक कुल कितनी कमाई की है?

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection
फिल्म 'Tu Meri Main Tera' और 'Dhurandhar' की कमाई
Movie name:Dhurandhar Box Office Collection Day 27, Dhurandhar, Dhurandhar Box Office Collection, Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 7, Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection,Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri kartik aryan, ranveer singh,

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं. अभी तक फिल्म 30 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ की 27वें दिन भी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कुल कितनी कमाई की है.

नहीं थम रही ‘Dhurandhar’ की कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 27वें दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. अपने 27वें दिन के कलेक्शन ‘Dhurandhar’ ने भारत में अब तक कुल 722.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 22.72% रही, जिसमें सुबह के शो में 14.42%, दोपहर के शो में 28.40%, शाम के शो में 25.48%, और रात के शो में 22.57% रही.

यह भी पढ़ें: मथुरा में सनी लियोनी का ‘न्यू ईयर धमाका’ फेल! साधु-संतों के भारी विरोध के बाद आयोजन रद्द

‘Tu Meri Main Tera’ की कमाई

वहीं, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने 7वें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की है. इन 7 दिनों में फिल्म ने भारत के अंदर कुल 28.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 7वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 14.40% रही, सुबह के शो में 6.69%, दोपहर के शो में 16.52%, शाम के शो में 16.65%, और रात के शो में 17.74% रही.

दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई कर रही है. पिछले 27 दिनों में इस फिल्म ने 1113.3 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने इन 7 दिनों में दुनियाभर में अब तक कुल 42.1 करोड़ की कमाई कर ली है.

First published on: Jan 01, 2026 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.