Dhurandhar Breaks Records: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों खूब तारीफे बटोर रही हैं. इसके साथ ही फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा जमाया हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरे 20 दिन हो गए हैं. इन 20 दिनों में ‘धुरंधर’ की कमाई 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसी के साथ रणवीर सिंह की फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर मूवी के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
20वें दिन भी ‘धुरंधर’ का जलवा जारी
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म ने अपने रिलीज के 20वें दिन 17.75 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने भारत में अब तक 607.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (543.09 करोड़ रुपये) और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (601.54 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को छित्तर-बित्तर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘मुंबई अब सेफ नहीं…’, पार्किंग को लेकर फेमस एक्टर के साथ हुई मारपीट, बोले-मैंटल ट्रोमा…
1000 करोड़ के पास पहुंची कमाई
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई की है. रणवीर सिंह की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 935.75 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ये मूवी अब 1000 करोड़ के क्लब से सिर्फ कुछ ही कदम दूर है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ये आंकड़ा हफ्ता शुरू होने से पहले ही पूरा कर लेगी.
‘कांतारा,’ ‘छावा,’ और ‘सैयारा’ के छुड़ाए छक्के
आदित्य धर की मल्टीस्टारर स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने साल 2025 की 3 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (852.33 करोड़), विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (807.91 करोड़), और अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ (570.33 करोड़) शामिल हैं.