Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

‘Dhurandhar 2’ में 50 गुना ज्यादा होगा एक्शन, एक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा

Dhurandhar Part 2: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि यह पार्ट कैसा होगा, इसको लेकर फिल्म के एक एक्टर ने जानकारी दी है. हर कोई अब 'Dhurandhar 2' का इंतजार कर रहा है, जहां इसे 2026 में मार्च के महीने में रिलीज किया जाएगा.

Dhurandhar Part 2 will have 50 times more action

Dhurandhar Part 2: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ऑडयंस को मूवी में भरपूर एक्शन देखने को मिला है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. हालांकि हर किरदार ने इतना जबरदस्त अभिनय किया है कि दर्शकों के लिए पलकें झपकाना भी मुश्किल था. वहीं इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने की तारीख भी जारी कर दी गई है. ऐसे में जब पहला पार्ट इतना खतरनाक है तो सोचिए दूसरा पार्ट कैसा होगा. वहीं ‘Dhurandhar 2’ को लेकर अब फिल्म के एक एक्टर ने बताया है कि ये कितना खतरनाक होगा….

50 गुना ज्यादा एक्शन और मिस्ट्री

धुरंधर फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने दूसरे पार्ट को लेकर बताया है कि ये कितना खतरनाक होगा. उन्होंने कहा, “आपने पार्ट 1 में जो देखा है ना, एक्शन, मिस्ट्री और मैनिपुलेशन पार्ट 2 में 50 गुना ज्यादा होगा. क्योंकि मैंने उसे बनते देखा है. पहली फिल्म में जो आपने देखा है, ये उसका 50 परसेंट ज्यादा होगा.” वहीं इससे पहले रणवीर सिंह ने भी इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर बातचीत की थी. दरअसल रणवीर ने को-एक्टर दानिश पंडोर की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए कहा था, “तू मेरी जान है. सभी आपको पसंद कर रहे हैं. सोचिए तब क्या होगा जब आप पार्ट 2 एक्सपीरियंस करेंगे.” इससे ये तो साफ हो गया है कि पहले पार्ट की तुलना में दूसरा पार्ट बहुत ही ज्यादा एक्शन से भरपूर मिलेगा.

धुरंधर में इन एक्टर्स ने किया धमाल

इस फिल्म का पहला पार्ट काफी जबरदस्त रहा है. फिल्म में कई बड़े चेहरे दिखे और उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने सभी को चौंका दिया था. बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं और इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल सहित कई जबरदस्त एक्टर हैं. जहां रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना तो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका डांस भी खूब वायरल हो रहा है.

First published on: Dec 25, 2025 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.