Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

मर मिटती थी लड़कियां, खुद को नसीब नहीं हुआ सच्चा प्यार, मरते समय भी अकेले रहे एक्टर

Devanand Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आज डेथ एनिवर्सरी है। सिनेमा जगत में लेजेंड के तौर पर जाने जाने वाले सभी के चहेते एक्टर का 2 दिसंबर साल 2011 में निधन हो गया था। आज हम उनकी 12वीं डेथ एनिवर्सरी मना रहे हैं। बेशक आज वो हमारे बीच में न हों […]

Devanand Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आज डेथ एनिवर्सरी है। सिनेमा जगत में लेजेंड के तौर पर जाने जाने वाले सभी के चहेते एक्टर का 2 दिसंबर साल 2011 में निधन हो गया था। आज हम उनकी 12वीं डेथ एनिवर्सरी मना रहे हैं। बेशक आज वो हमारे बीच में न हों लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा वो दिलों में रहेंगे। बचपन से ही हीरो बनने का सपना देखने वाले एक्टर ने आराम की नौकरी छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साथ ही उनकी लव लाइफ भी बड़ी ही फिल्मी रही, तो आज देव आनंद की पुण्यतिथि पर हम आपको कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं।

ऐसे की फिल्मों में एंट्री  (Devanand Death Anniversary)

फिल्म इंडस्ट्री में देव आनंद का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। आंखों में एक्टर बनने का सपना लिए वो मुंबई आ गए और काम की तलाश में लग गए। लोकल ट्रेन में सफर के दौरान किसी ने उन्हें बताया कि, ‘प्रभात फिल्म कंपनी’ अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक एक्टर की तलाश कर रहे हैं। फिर क्या था वो पहुंच गए और कंपनी के मालिक बाबूराव पाई से मुलाकात की।

Image Credit: Google

वहीं से उनकी किस्मत के सितारे चमक गए और वो एक दिग्गज एक्टर के रूप में उभरकर सामने आए। एक्टर इतने हैंडसम थे कि उन्हें काले कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था, लेकिन कहा जाता है कि ऐसा कुछ भी नहीं था, दरअसल एक्टर ने खुद ही काले कपड़े न पहनने की शपथ ली थी।

Image Credit: Google

ऐसे हुई सुरैया से पहली मुलाकात  

पता हो कि, देव आनंद का दिल सुरैया के लिए धड़का था। फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे को प्यार वाला नाम भी दे दिया था, जहां देव साहब सुरैया को ‘नोजी’ बोलते थे। वहीं सुरैया उनको ‘स्टीव’ कहकर बुलाती थी।

Image Credit: Google

प्यार परवान चढ़ा लेकिन धर्म आड़े आ गया और सुरैया के मुस्लिम और देव आनंद के हिंदू होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हुई। हालांकि देव तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए, लेकिन सुरैया पूरी उम्र कुंवारी ही रहीं।

Image Credit: Google

वीरान जिंदगी में हुई प्यार की एंट्री

देव आनंद का सुरैया से ब्रेकअप होने के बाद दोनों का दिल टूट गया। ऐसे में देव उदास हो गए, लेकिन तभी उनके खाली दिल में फिर से प्यार की घंटी बजी और कल्पना कार्तिक का आगमन हुआ। देव पहली ही नजर में कल्पना को दिल दे बैठे थे। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार, इस रिश्ते पर शादी की मुहर भी लग गई। और ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने।

Image Credit: Google

पहले ही हो गया था मौत का आभास  (Devanand Death Anniversary)

एक रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था। यही वजह थी कि, अपनी मृत्यु से पहले ही लो अंतिम दिनों में इंग्लैंड चले गए थे, क्योंकि वो वहीं पर आखिरी सांस लेना चाहते थे।

First published on: Dec 03, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.