Devanand Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आज डेथ एनिवर्सरी है। सिनेमा जगत में लेजेंड के तौर पर जाने जाने वाले सभी के चहेते एक्टर का 2 दिसंबर साल 2011 में निधन हो गया था। आज हम उनकी 12वीं डेथ एनिवर्सरी मना रहे हैं। बेशक आज वो हमारे बीच में न हों लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा वो दिलों में रहेंगे। बचपन से ही हीरो बनने का सपना देखने वाले एक्टर ने आराम की नौकरी छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साथ ही उनकी लव लाइफ भी बड़ी ही फिल्मी रही, तो आज देव आनंद की पुण्यतिथि पर हम आपको कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं।
ऐसे की फिल्मों में एंट्री (Devanand Death Anniversary)
फिल्म इंडस्ट्री में देव आनंद का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। आंखों में एक्टर बनने का सपना लिए वो मुंबई आ गए और काम की तलाश में लग गए। लोकल ट्रेन में सफर के दौरान किसी ने उन्हें बताया कि, ‘प्रभात फिल्म कंपनी’ अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक एक्टर की तलाश कर रहे हैं। फिर क्या था वो पहुंच गए और कंपनी के मालिक बाबूराव पाई से मुलाकात की।
वहीं से उनकी किस्मत के सितारे चमक गए और वो एक दिग्गज एक्टर के रूप में उभरकर सामने आए। एक्टर इतने हैंडसम थे कि उन्हें काले कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था, लेकिन कहा जाता है कि ऐसा कुछ भी नहीं था, दरअसल एक्टर ने खुद ही काले कपड़े न पहनने की शपथ ली थी।
ऐसे हुई सुरैया से पहली मुलाकात
पता हो कि, देव आनंद का दिल सुरैया के लिए धड़का था। फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे को प्यार वाला नाम भी दे दिया था, जहां देव साहब सुरैया को ‘नोजी’ बोलते थे। वहीं सुरैया उनको ‘स्टीव’ कहकर बुलाती थी।
प्यार परवान चढ़ा लेकिन धर्म आड़े आ गया और सुरैया के मुस्लिम और देव आनंद के हिंदू होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हुई। हालांकि देव तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए, लेकिन सुरैया पूरी उम्र कुंवारी ही रहीं।
वीरान जिंदगी में हुई प्यार की एंट्री
देव आनंद का सुरैया से ब्रेकअप होने के बाद दोनों का दिल टूट गया। ऐसे में देव उदास हो गए, लेकिन तभी उनके खाली दिल में फिर से प्यार की घंटी बजी और कल्पना कार्तिक का आगमन हुआ। देव पहली ही नजर में कल्पना को दिल दे बैठे थे। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार, इस रिश्ते पर शादी की मुहर भी लग गई। और ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने।
पहले ही हो गया था मौत का आभास (Devanand Death Anniversary)
एक रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था। यही वजह थी कि, अपनी मृत्यु से पहले ही लो अंतिम दिनों में इंग्लैंड चले गए थे, क्योंकि वो वहीं पर आखिरी सांस लेना चाहते थे।