Flop Movie Won 18 Awards: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके कुछ सीन्स को लेकर काफी बवाल हुआ था. लेकिन इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया और फिल्म ने अपनी दमदार कहानी से कुल 18 अवार्ड जीते थे. हालांकि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस ने भर-भरकर इंटीमेट बोल्ड सीन दिए थे. इसके कुछ सीन्स रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए थे, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. चलिए फिल्म के बारे में जानते हैं.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसे नाम Parched हैं, जिसमें राधिका आप्टे और आदिल हुसैन लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए थे. वहीं इस फिल्म के कुछ सीन्स रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थे, जिससे काफी बवाल मचा था. इसमें राधिका आप्टे और आदिल हुसैन के साथ ही सुरवीन चावला, तनीषा चटर्जी और लहर खान भी शामिल थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म कुछ ऐसी लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है जो अलग-अलग रूढ़िवादी संस्कृतियों से जूझ रही होती हैं.
फ्लॉप फिल्म ने जीते 18 अवार्ड्स
अपने रिलीज के वक्त इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. राधिका आप्टे की ये फिल्म साल 2016 की बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.43 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. लेकिन फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्टार पर एक अलग ही पहचान मिली और फिल्म ने कुल 18 इंटरनेशनल अवार्ड्स जीते.
सुर्खियों में रहा इंटीमेट सीन
फिल्म ‘पार्च्ड’ अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर काफी सुर्खियों में रही है. फिल्म में शामिल एक्ट्रेस राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने जमकर इंटीमेट सीन दिए थे. बता दें कि दोनों की उम्र में काफी अंतर है. आदिल, राधिका आप्टे से 22 साल बड़े हैं. दोनों को इंटीमेट सीन शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था, जिसके बारे में आदिल हुसैन एक इंटरव्यू में बताया था.