Singham 3: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिंघम’ (Singham) ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे है। दरअसर खबर आ रही है कि डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी को फिल्म ‘सिंघम’ के तीसरे पार्ट के लिए हीरोइन मिल गई है।
दीपिका पादुकोण की एंट्री!
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) फिल्म ‘सिंघम-3’ (Singham-3) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगी और इस खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखाई देंगे और वो एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
और पढ़िए –Madame Tussauds India: दिल्ली में भी बना वरुण धवन का वैक्स स्टैचू, फैंस संग जाहिर की खुशी
पहली बार दिखेगी पर्दे पर जोड़ी
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) फिल्म ‘सिंघम-3’ (Singham-3) में अजय देवगन (Ajay Devgn) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण के साथ ‘सिंघम अगेन’ में काम करने का ऐलान खुद रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सर्कस’ (Circus) के गाने ‘करंट लगा रे’ (Current Laga Re) के लॉन्च के समय किया। इस दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि, ‘ दीपिका पादुकोण के साथ फिर से फिल्म जो बनाने जा रहा हूं जिसका नाम ‘सिंघम अगेन’ है। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण को लेकर कई बातें कही।
और पढ़िए –Bholaa: अजय देवगन ने वाराणसी से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बेटे युग के साथ आए नजर
डायरेक्टर ने कही ये बात
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कहा कि, सब मुझसे पूछते थे कि, ‘मैं अपनी फिल्मों में लेडी सिंघम को कब इंट्रोड्यूस करने वाला हूं?’ आज मैं आप लोगों को बता दूं कि ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के तौर पर नजर आएंगी। दीपिका मेरे कॉप यूनिवर्स की बॉम्ब हैं।’ इतना ही नहीं रोहित शेट्टी ने बताया कि, ‘फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।’ वहीं अब देखना है कि अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें