Ajay Devgn Video: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ अजय देवगन का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई परेशान है और सभी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो इतने लोग अजय देवगन का पीछा कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस वीडियो से जुड़ी पूरी सच्चाई को।
दरअसल, अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय इस फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘भोला’ का टीजर रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फिल्म ‘भोला’ के शूटिंग के दौरान का है।
भीड़ ने किया अजय देवगन का पीछा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे एक क्रू मेंबर बैठा हुआ है। वह स्कूटी से भाग रहे हैं और लोगों की भीड़ उनका पीछा कर रही है। इस दौरान अजय देवगन शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान अजय देवगन की सेफ्टी के लिए बॉडीगार्ड्स भी उनके साथ दौड़ रहे हैं। वीडियो में लोग मोबाइल से अजय देवगन का वीडियो शूट करते हुए नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने कही ये बात
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये बहुत अच्छा है कि एक भीड़ आपको सही वजह से पीछा करती है। इसके साथ ही अजय देवगन ने फैंस को टू व्हीलर चलाने के दौरान हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, ‘राइड करने के दौरान हमेशा हेलमेट पहनिए, मैंने हेलमेट नहीं पहनी क्योंकि ये शूट का हिस्सा था’। इसके आगे उन्होंने लिखा, #Sets of Bholaa.
और पढ़िए –Aamir Khan Statement: आमिर खान ने पुराने दिनों को किया याद, कहा- ‘अब्बा को देखकर होती थी तकलीफ’
इस साउथ फिल्म का रीमेक है ‘भोला’
आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कैथी’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे।
और पढ़िए –Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, अरबाज खान संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
इस दिन रिलीज होगी ‘भोला’
अजय देवगन की ‘भोला’ अगले साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि ‘भोला’ का निर्देशन खुद अजय देवगन कर रहे हैं। उनके निर्देशन में बनी ये चौथी फिल्म हैं। इससे पहले उन्होंने ‘रनवे-34’ ‘यू मी और हम’, शिवाय जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें