Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Chitrashi Rawat Wedding: चित्राशी रावत ने ध्रुवादित्य भगवानानी से रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Chitrashi Rawat Wedding: ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने शादी कर ली है। एक्ट्रेस बीते 11 साल से ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को नया नाम दे चुका है। बीते दिन चित्राशी को ध्रुवादित्य के नाम की मेहंदी लगी। और आज सुबह उनकी हल्दी सेरेमनी […]

Chitrashi Rawat Wedding: चित्राशी रावत ने ध्रुवादित्य भगवानानी से रचाई शादी, तस्वीरें वायरल
Chitrashi Rawat Wedding: चित्राशी रावत ने ध्रुवादित्य भगवानानी से रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Chitrashi Rawat Wedding: ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने शादी कर ली है। एक्ट्रेस बीते 11 साल से ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को नया नाम दे चुका है। बीते दिन चित्राशी को ध्रुवादित्य के नाम की मेहंदी लगी। और आज सुबह उनकी हल्दी सेरेमनी पूरी हुई। कपल सात फेरे भी ले चुका है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

Chitrashi Rawat Wedding

चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) और ध्रुवादित्य भगवानानी ने 4 फरवरी 2023 को बिलासपुर में शादी की है। इनकी वेडिंग में परिजन और बेहद खास दोस्त शामिल हुए। बताते चलें कि चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म ‘प्रेम मयी’ के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और देखते ही देखते प्यार हो गया। 11 साल से अधिक समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद फाइनली अब ये शादी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए सज गया सूर्यगढ़ पैलेस, मेहंदी सेरेमनी आज

Chitrashi Rawat ने दिल खोलकर दिए पोज 

चित्राशी रावत की इंटीमेट शादी (Chitrashi Rawat Wedding) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। पिक्चर्स को देख साफ हो रहा है कि जोड़ा बेहद सिंपल तरीके से शादी के बंधन में बंधा है। चित्राशी ने अपनी शादी के लिए ब्राउन कलर का लहंगा चुना था। साथ ही गोल्डन कलर की हैवी जूलरी और लाल चुन्नी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। फोटोज में चित्राशी की खुशी साफ देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस को दोस्तों और परिजनों के साथ खिलखिलाते हुए पोज देते देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: मुकेश अंबानी के चार्टर प्लेन से जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी, हजारों किलोमीटर से आया डेकोरेशन का सामान

Chitrashi Rawat ने शादी पर दिया था ये बयान

चित्राशी रावत ने हाल ही में ध्रुवादित्य भगवानानी संग अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा था,’हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार जुड़ गए और यह सब एक ही बार होती है के बारे में था। तो, अब हम यहां हैं!’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 04, 2023 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.