Celebs Spotted: अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के एक्स कपल हैं। फिलहाल दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। बावजूद इसके भी दोनों को बतौर दोस्त एक-दूसरे के साथ डिनर डेट पर जाते स्पॉट किया जाता है। इसी कड़ी में एक्स कपल वापस से बीती रात डिनर डेट पर पहुंचा, जिसका वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फैंस भी इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Arbaaz Malaika दिखे साथ (Celebs Spotted)
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Malaika) के वायरल वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस क्लिप में मलाइका हमेशा की तरह फैशनिस्टा बन होटल में एंट्री लेती नजर आई हैं। एक्ट्रेस को ब्लू शर्ट के ऊपर ग्रे और ब्लू स्वेटर पहने देखा गया है। इसके साथ ही वो ऊपर से ब्लैक ब्लेजर कैरी किए बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वहीं अरबाज खान, ऑल ब्लैक अटायर में काफी डैपर लगे हैं।
और पढ़िए –Urvashi Mother Post: ऋषभ पंत के लिए उर्वशी रौतेला की मां ने मांगी दुआ, मच गया बवाल
फैंस दे रहे मजेदार रिएक्शन
एक्स कपल का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया (Celebs Spotted) हुआ है। वहीं इसपर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’राजू चश्मा लेकर आ ये वही तो नहीं जो पहले साथ रहती थी और अब भी साथ कैसे?’ दूसरे ने मलाइका के आउटफिट पर कमेंट करते हुए लिखा है,’ये स्कूल ड्रेस पहनकर क्यों जा रही है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’अर्जुन भैया कहां हैं।’
और पढ़िए –Lakadbaggha Trailer: एनिमल लव पर बेस्ड फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का ट्रेलर आउट, ‘कुत्ते’ से होगी भिड़ंत
अर्जुन कपूर के साथ मलाइका ने मनाया न्यू ईयर
बताते चलें कि अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। मलाइका ने नए साल का वेलकम भी अर्जुन कपूर के साथ किया, साथ ही रोमांटिक तस्वीर साझा कर लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। तस्वीर में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के गाल पर किस करती दिखाई दे रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें