Border 2 Trailer: सनी देओल की मच-अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी की नई जोड़ी को शामिल किया गया है, जो इस बार युद्ध की एक नई गाथा को पर्दे पर जीवंत करेंगे. फिल्म का ट्रेलर देशभक्ति के जज्बे, भारी-भरकम डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. फिल्म की रिलीज के लिए 23 जनवरी 2026 की तारीख चुनी गई है, जिससे देश गणतंत्र दिवस के जोश में डूबा रहे.
28 साल बाद लौट रहा है वही जोश
1997 में आई ‘बॉर्डर’ ने जो इतिहास रचा था, उसे दोहराने के लिए मेकर्स पूरी तैयारी के साथ वापस आए हैं. ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर करीब 3 मिनट का है, जो जे.पी. दत्ता की मूल फिल्म की याद दिलाता है. हालांकि, इस बार तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) को और भी भव्य बनाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल की उस भारी आवाज से होती है, जो सीधे दर्शकों के दिल पर प्रहार करती है.
सनी देओल और वरुण धवन का जबरदस्त तालमेल
ट्रेलर में सनी देओल एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो युवाओं को जोश से भरते नजर आ रहे हैं. वहीं वरुण धवन एक साहसी सैनिक के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनका अंदाज काफी आक्रामक दिख रहा है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी ट्रेलर में काफी प्रभावशाली दिख रहे हैं. इन तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री युद्ध के मैदान में दुश्मनों के पसीने छुड़ाने वाली लग रही है.
देशभक्ति और रोंगटे खड़े करने वाले डायलॉग्स
फिल्म के ट्रेलर में संगीत ने भी जान फूंक दी है. मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ का एक नया वर्जन बैकग्राउंड में सुनाई देता है, जो पुरानी यादें ताजा कर देता है. डायलोग्स की बात करें तो सनी देओल ने फिर से कुछ ऐसे डायलॉग्स बोले हैं, जो सिनेमाघरों में सीटियां और तालियां बटोरने के लिए काफी हैं. फिल्म की कहानी फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध के एक अनकहे अध्याय को समेटे हुए है.
रिलीज की तारीख और दर्शकों की उम्मीदें
इस फिल्म को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के ठीक पहले रिलीज होने के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है. लोग सनी देओल के वही पुराने रौब को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
फिल्म का डायरेक्शन
ट्रेलर में युद्ध के सीन और धमाके काफी असली नजर आ रहे हैं. सिनेमैटोग्राफी ने रेगिस्तान की धूल और पहाड़ों के बीच लड़ाई को बखूबी कैद किया है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.