Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Bombay Times Fashion Week: रकुलप्रीत ने एथनिक वियर में बढ़ाई फैशन वीक की शान, लहंगे में लगाए जमकर ठुमके

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। अदाकारा अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के चर्चे तो साउथ में भी खूब जोर पर हैं। वो जहां भी जाती हैं महफिल जमा […]

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। अदाकारा अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के चर्चे तो साउथ में भी खूब जोर पर हैं। वो जहां भी जाती हैं महफिल जमा देती हैं। ऐसा ही कुछ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान हुआ, जब रकुल ने ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में फैशन वीक की शान बढ़ा दी। दरअसल, पहले रकुल ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया और फिर जोरदार ठुमके लगाकर खूब रंग जमाया।

बता दें कि रेड एंब्रॉयडरी वाले इस लहंगे में अदाकारा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। इतना ही नहीं लहंगे के साथ ब्रालेट और दुपट्टा उनके लुक को और भी फैशनेबल बना रहे हैं। हाल ही में पैपराजी ने रकुल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘जब हाई-हील्स पे नच्चे’ गाने पर कमर मटाकती नजर आ रही हैं।

रकुल के लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस ने खुले कर्ल बालों के साथ फैशन शो में शामिल हुई है। इसके साथ ही चेहरे पर लाइट मेकअप और गले में एक प्यारा सा निकलेस पहने उन्होंने अपने लुक को एथनिक टच दिया है।

जैसा कि आप वीडियो और फोटोज में देख सकते हैं कि रकुल पूरे इवेंट के दौरान मुस्कुराती दिख रही हैं, जिससे वो फैंस के दिलों को लुभा रही हैं। वहीं फैशन इवेंट के लिए डिजाइनर अर्चना कोचर के साथ पोज देते हुए रकुल बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल अब आयुष्मान खुराना और शेफाली शाह की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाली हैं, जिसका रकुल को भी बेसब्री से इंतजार है।

First published on: May 01, 2022 11:39 AM