Ajay Devgn: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। काफी लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही बॉलीवुड फिल्मों के लिए ये एक सुखद बदलाव है। इंडस्ट्री में इतने साल काम करते हुए अजय ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में अजय देवगन ‘कपिल शर्मा शो’ पर गए थे। शो के दौरान उन्होंने ने एक बड़ा खुलासा किया है।
अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा
अजय देवगन कपिल शर्मा के शो पर बहुत बार आ चुके हैं और अपने बारे में बहुत सारे खुलासे कर चुके हैं। कपिल शर्मा का चार्म ही ऐसा है कि जो कोई भी उनके शो पर आता है वो हस्ते हस्ते सारी बातें बता देता है। ऐसा ही कुछ अजय देवगन के साथ भी हुआ, उन्होंने हंसी-हंसी में सब के सामने अपने डर के बारे में बता दिया। अजय देवगन ने बताया कि उन्हे छोटी जगहों से डर लगता है और इसके पीछे एक वजह जुड़ी हुई है।
और पढ़िए –विक्की कौशल के साथ हो गया खेला, Vijay Deverakonda ने छीना ये प्रोजेक्ट
लिफ्ट में जाने से डरते हैं अजय देवगन
कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें छोटी जगह और लिफ्ट में डर लगता है। वो इन जगहों से बचने की पूरी कोशिश करते हैं। उन्हे लिफ्ट में जाते ही ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ फील होता है। इस लिए वो ट्राइ करते हैं कि वो इन जगहों को अवॉइड कर सकें। एक्टर ने बताया कि ‘एक बार वो लिफ्ट में थें और एकदम से लिफ्ट चौथी-तीसरी फ्लोर से नीचे बेसमेंट में गिर गई। हम लिफ्ट के अंदर डेढ़ घंटे से ज्यादा फंसे थें। उसके बाद से ही वो लिफ्ट में ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ फील करने लगे हैं। इस हादसे के बाद से उन्होंने लिफ्ट में जाना बंद कर दिया है।
और पढ़िए –Salman Khan Video: अवॉर्ड शो में सलमान खान का जलवा, भाईजान को देख फैंस ने लुटाया प्यार
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है । ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन विजय सालगांवकर का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तब्बू इस फिल्म में मीरा देशमुख के रोल में नजर आ रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म के अलावा अजय जल्द ही फिल्म ‘भोला’ में नजर आएंगे, ये साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें