Blockbuster Song: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का ‘ब्लॉकबस्टर’ सॉन्ग आउट, फैंस बोले-ब्लॉकबस्टर जोड़ी
Blockbuster Song Out
Blockbuster Song Out: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट करने की खबरों के चलते चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। इस कपल को अक्सर एकसाथ टाइम बिताते हुए स्पॉट किया जाता है। अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का गाना 'ब्लॉकबस्टर' रिलीज हुआ है, जो आते के साथ ही फैंस के दिलों-दिमाग पर छा गया है।
यहाँ पढ़िए – Anushka Sharama Pics: नो मेकअप लुक में नजर आईं अनुष्का शर्मा, कैप्शन में लिखी मजेदार बात
Sonakshi Sinha ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी
दरअसल कुछ देर पहले ही सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी साझा की है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ब्लॉकबस्टर जारी कर दिया गया है, धमाका रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर, लिंक बायो में है..इसे अभी देखें और हमें बताएं कि आप क्या सोचते हैं इसके बारे में'। गाने की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का फायर अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी फैंस के दिलों पर छाप छोड़ रही है। गाने में जहीर इकबाल का भी एक अलग ही स्वैग दिखाई दे रहा है।
यहाँ पढ़िए – Controversial Video: सारा अली खान रेस्त्रां के बाहर लड़खड़ाती आईं नजर, गार्ड को गलत टच करने पर हुईं ट्रोल
Double XL में नजर आएंगे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
आगे बता दें कि 4 मिनट 26 सेकण्ड के इस गाने में एमी विर्क और असीस कौर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। जबकि गाने के बोल विभास और अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने लिखे हैं। वहीं, गाने को कंपोज और संगीत से सजाया विभास ने है। अब बात कथित डेटिंग कपल की करें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जल्द ही एक साथ फिल्म Double XL में नजर आएंगे। इस फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी लीड रोल अदा करती दिखाई देंगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.