Riteish Deshmukh Birthday Special: रितेश देशमुख 17 दिसंबर, 2022 को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर फैंस समेत सितारे भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने रितेश की फिल्म ‘वेड’ से बीटीएस वीडियो साझा कर कैप्शन के जरिए लविंग हसबैंड पर प्यार उड़ेला है।
Genelia D’souza ने शेयर किया Ved BTS Video
जेनेलिया डिसूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म ‘वेड’ का बीटिएस वीडियो (Ved BTS Video) साझा किया है। इस क्लिप में एक्टर कभी अपने बच्चों के साथ मस्ती करते तो कभी, पत्नी जेनेलिया के बाल बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर को फिल्म की पूरी टीम के साथ भी मस्ती भरे अंदाज में देखा जा रहा है। वहीं इस पोस्ट को साझा कर जेनेलिया ने कैप्शन के जरिए पति पर प्यार बरसाया है।
Genelia D’souza ने लुटाया रितेश देशमुख पर प्यार
जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है,’प्रिय वेड, मैं तुमसे प्यार करती हूं… क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं। और इसलिए भी कि यह बस होगा, आपसे प्यार नहीं करना असंभव है। मैं तुम्हें बिना किसी गणना के प्यार करती हूं, एक कारण- अच्छा या बुरा…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं कि अगर मुझे किसी एक को चुनना पड़े…आपको प्यार करना और सांस लेना, मैं अपनी आखिरी सांस का इस्तेमाल आपको यह बताने के लिए करूंगी कि मैं आपसे प्यार करती हूं।’
और पढ़िए –Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार को रोता देख सलमान खान ने बढ़ाया हौसला, भाईजान ने कही ये बड़ी बात
फैंस ने बताया परफेक्ट कपल
जेनेलिया ने आगे लिखा,’मेरा बनने के लिए शुक्रिया…आपको कभी साझा नहीं करना, आपको कभी जाने नहीं देना। हैप्पी बर्थडे माय डियरेस्ट रितेश देशमुख। नए उपक्रमों के साथ विशेष वर्ष…आपके चमकने का समय, जीतने का आपका समय।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस रितेश-जेनेलिया को परफेक्ट कपल बता रहे हैं। साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में रितेश देशमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें