---विज्ञापन---

सस्पेंस और थ्रिल की ओवरडोज है ये साउथ फिल्म, एक-एक सीन देख लगेगा डर!

Suspense Thriller Movie: अगर आप क्राइम सस्पेंस और थ्रिल जैसी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए हम आपको एक शानदार फिल्म के बारे में बता रहें हैं. जिसकी कहानी देख आप डर से सहम जाएंगे. इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

Suspense Thriller Movie

Suspense Thriller Movie: सिनेमा की दुनिया में आज दर्शकों की पसंद तेज़ी से बदल रही है. वह दौर गया जब लोग सिर्फ नाच-गाने और हल्की-फुल्की कॉमेडी से खुश हो जाया करते थे. आज का दौर क्राइम, थ्रिलर और रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस का है. अगर आप भी उन दर्शकों में से हैं जिन्हें ऐसी कहानियां पसंद हैं जो दिमाग को सुन्न कर दें, तो बॉलीवुड से हटकर एक बार साउथ सिनेमा की ओर रुख कीजिए. आज हम आपको एक ऐसी कल्ट थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका क्लाइमैक्स देखने के बाद शायद आप रात भर सो न सकें। इस फिल्म का नाम है ‘इरुल’ (Irul)

एक खौफनाक रात की कहानी

साल 2021 में रिलीज हुई यह मलयालम फिल्म सस्पेंस और रहस्य का ऐसा जाल बनाती है कि आपकी पलकें झपकना भी भारी हो जाएगा. नसीफ यूसुफ इजुद्दीन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी सिर्फ तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन यह फिल्म हजारों किरदारों वाली भीड़भाड़ वाली फिल्मों से कहीं ज्यादा डरावनी है. फिल्म की शुरुआत एक कपल से होती है, जो अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर एक रोमांटिक वीकेंड प्लान करते हैं. इस ट्रिप की एक अजीब शर्त होती है ‘नो मोबाइल फोन्स’. दोनों अपने फोन पीछे छोड़कर एक सुनसान सफर पर निकल पड़ते हैं. रास्ते में घना जंगल है, सन्नाटा है और फिर अचानक उनकी गाड़ी खराब हो जाती है.

फिल्म यहां लेती है मोड़

मदद की तलाश में यह कपल एक रहस्यमयी और अंधेरे बंगले के दरवाजे पर दस्तक देता है. शुरू में सन्नाटा रहता है, लेकिन फिर एक अजनबी शख्स दरवाजा खोलता है और उन्हें अंदर आने की अनुमति देता है. यहीं से फिल्म का असली ‘खतरनाक खेल’ शुरू होता है. बंगले के अंदर जाने के बाद फिल्म एक ऐसा मोड़ लेती है, जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो. वह अजनबी शख्स कौन है? क्या वह सच में मदद कर रहा है या कोई खौफनाक जाल बिछा रहा है? जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, घर के अंदर एक लाश मिलती है.

जबरदस्त सस्पेंस

फिल्म में सस्पेंस का लेवल यह है कि अंत तक आप यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि सामने खड़ा व्यक्ति मासूम है या एक बेरहम कातिल. फिल्म के ट्विस्ट और टर्न आपको अपनी सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगे. ‘इरुल’ की सबसे बड़ी ताकत इसका अंत है. अक्सर थ्रिलर फिल्मों में क्लाइमैक्स तक पहुंचते पहुंचते दर्शक समझ जाते हैं कि अपराधी कौन है, लेकिन ‘इरुल’ का क्लाइमैक्स आपकी आत्मा को झकझोर कर रख देगा. जब सच्चाई सामने आती है, तो आपके रोंगटे खड़े होना तय है.

कहां देख सकते हैं?

अगर आप अंधेरी रात में एक बेहतरीन सस्पेंस फिल्म का देखना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर यह फिल्म मौजूद है.

First published on: Jan 08, 2026 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.