---विज्ञापन---

‘Badass Ravi Kumar’ से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे Himesh Reshammiya, यूजर्स बोले- ‘जवान मूवी का रिकॉर्ड खतरे में है’

Himesh Reshammiya Badass RaviKumar: पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जल्द ही एक बार फिर एक्टिंग में वापसी करने वाले हैं। वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बैडएस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस फिल्म से हिमेश का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसमें धांसू डायलॉग के […]

Himesh Reshammiya Badass RaviKumar
Image Credit : Instagram

Himesh Reshammiya Badass RaviKumar: पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जल्द ही एक बार फिर एक्टिंग में वापसी करने वाले हैं। वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बैडएस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस फिल्म से हिमेश का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसमें धांसू डायलॉग के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हुआ है। इसके साथ ही फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

हिमेश रेशमिया ने बताई फिल्म की डेट (Himesh Reshammiya Badass RaviKumar)

लम्बे समय से हिमेश रेशमिया किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। जी हां… ‘बैडएस रवि कुमार’ से उनकी फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी हो गई है। सामने आए पोस्टर को खुद सिंगर ने शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘बैडएस रवि कुमार 11 अक्टूबर 2024 दशहरा पर रिलीज हो रही है। द एक्सपोज फ्रेंचाइजी जारी है।’

यह भी पढ़ें : संस्कारी लुक में लालबाग के दर्शन करने पहुंची Sunny Leone, यूजर्स बोले- ‘हमें बिगाड़कर खुद सुधर गई’

यूजर्स ने कहा- ‘जवान मूवी का रिकॉर्ड खतरे में हैं’

इसके साथ इसमें धसू डायलॉग चल रहा है उसमें आप किसी को कहते हुए सुन सकते हैं कि ‘तू तूफानीओ से खेल रहा है रवि कुमार।’ जिसके जवाब में एक्टर कहते हैं, ‘जिन तुफानो में तुम जैसो के झोपड़े उड़ जाया करते हैं उन तूफानों में हम अपने कपड़े सुखाया करते हैं।’ अब इन डायलॉग को सुनने के बाद यूजर्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि ‘अब जवान मूवी का रिकॉर्ड खतरे में है।’ तो कोई कहता नजर आया ‘चलो अब अच्छी कॉमेडी मूवी देखने को मिलेगी।’

प्रभु देवा करेंगे नेगेटिव रोल (Himesh Reshammiya Badass RaviKumar)

बात करें फिल्म कि तो इसमें जहां एक तरफ हिमेश धमाकेदार एक्शन अवतार में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, प्रभु देवा (Prabhu deva) भी फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करते दिखेंगे। अब इस पोस्टर पर सभी का पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

First published on: Sep 22, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.