Athiya-KL Spotted: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने फाइनली 23 जनवरी 2023 को शादी रचा ली। फिलहाल कपल अपनी शादी और उसकी रस्मों की तस्वीरें साझा कर लाइमलाइट बटोर रहा है। इसी कड़ी में नया नवेला शादीशुदा जोड़ा पहली बार डिनर डेट पर निकला है, जिसका वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है।
Athiya-KL Spotted
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में दोनों डिनर डेट एन्जॉय कर रेस्त्रां से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। जहां अथिया ब्लू कलर की फ्री साइज्ड प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में बालों का बन बनाए बेहद हसीन लगी हैं। तो वहीं केएल राहुल को व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में स्वैग बिखेरते देखा गया है।
ये भी पढ़ें:Anushka Virat: पीएम मोदी के गुरु की शरण में अनुष्का-विराट, तस्वीर वायरल
Athiya-KL ने पैप्स के कैमरों के लिए दिए पोज
अथिया और केएल का स्पॉटेड वीडियो (Athiya-KL Spotted) सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों एक-दूजे को साइड हग कर पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते भी नजर आए हैं। फैंस पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Shamita Shetty On Dating: आमिर अली संग नाम जुड़ने पर शमिता शेट्टी की दो टूक, जानें क्या कहा
वीडियो पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
अथिया और केएल के वीडियो (Athiya KL Rahul Video) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’लग ही नहीं रहा नई शादी हुई है।’ दूसरे ने लिखा है,’अंत में कोई है जो पूरी तरह से नई दुल्हन के लुक और मेकअप के साथ उस सलवार / साड़ी को पहनने के अलावा फ्रेश और सामान्य दिख रही है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’रब ने बना दी जोड़ी।’ बता दें कि अथिया और केएल ने 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में सात फेरे लिए। वहीं अब ये जोड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी को बखूबी एन्जॉय कर रहा है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें