Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Athiya Shetty KL Rahul Reception News:सुनील शेट्टी ने बताया कब होगा वेडिंग रिसेप्शन, जानें पूरी डिटेल

Athiya Shetty KL Rahul Reception News: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अब इन दोनों के लव रिलेशन पर शादी की मुहर लग चुकी है। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की 23 जनवरी को सुनील शेट्टी […]

Athiya Shetty KL Rahul Reception
Athiya Shetty KL Rahul Reception

Athiya Shetty KL Rahul Reception News: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अब इन दोनों के लव रिलेशन पर शादी की मुहर लग चुकी है। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की 23 जनवरी को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले फार्म हाउस पर शादी हुई थी। जिसमें कुछ खास लोगों ने ही शिरकत की थी। लेकिन अब लोगों को इंतजार है इस कपल के वेडिंग रिसेप्शन का। जिसकी तारीख पर कोई मुहर नहीं लगी है। लेकिन ससुर बन चुके सुनील शेट्टी ने अन्नोउंस किया है की आईपीएल के बाद ही ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा।

यह भी पढ़ें: KL Rahul Athiya wedding: फिल्मी अंदाज में केएल राहुल ने चूमा अथिया शेट्टी का हाथ, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

आईपीएल के बाद होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

23 जनवरी को सात फेरे ले एक दूजे के हो चुके अथिया और केएल राहुल के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा है कि आईपीएल के बाद उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। खबर के अनुसार, अथिया और केएल राहुल की शादी में सिर्फ 200 लोगों ने शिरकत की थी जिसमें से 100 अथिया शेट्टी की तरफ से थे और 100 केएल राहुल की तरफ से। जो लोग शादी में शामिल हुए थे वो परिवार के और बेहद करीबी थे। लेकिन सुनील शेट्टी ने खबर की पुष्टि की है की अभी उनके दामाद आईपीएल में व्यस्त होने वाले हैं, जिसकी वजह से रिसेप्शन पार्टी को उसके बाद के लिए रखा गया है। इस पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें: KL Rahul Athiya Wedding: आज होंगे एक-दूजे के अथिया-केएल राहुल, संगीत सेरेमनी में जमकर हुआ डांस, देखें वायरल वीडियो

नो फोन कांसेप्ट

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में खास बात ये थी की उन्होंने नो फोन कांसेप्ट को फॉलो किया था। दरअसल शादी में मेहमानों से फोन न लाने की बात की गई थी। इसके पीछे उनका मोटो था की शादी की कोई भी फोटो या वीडियो बाहर लीक न हो। जिसे सभी ने फॉलो भी किया।

अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.