Athiya-KL Rahul: अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते लंबे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। और आखिरकार जोड़े ने 23 जनवरी 2023 को शादी रचा ली। अथिया और केएल राहुल की शादी की सभी रस्में सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में पूरी हुईं। वहीं अब अथिया और केएल एक के बाद एक पोस्ट के जरिए अपनी शादी की रस्मों और उसमें हुई मस्ती को दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में अथिया का लेटेस्ट पोस्ट भी सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है।
Athiya KL Rahul
अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फंक्शन से जुड़ी पांच नई तस्वीरें साझा (Athiya Shetty Post) की हैं। इनमें से पहली फोटो में क्रिकेटर केएल राहुल पत्नी अथिया के गाल खींचते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में अथिया को पिता सुनील शेट्टी के साथ दिल खोलकर थिरकते देखा जा रहा है। तीसरी तस्वीर में अथिया अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। चौथी पिक्चर में अथिया और केएल राहुल (Athiya-KL Rahul) को मस्ती में डांस करते देखा जा रहा है। पांचवी पिक्चर में अथिया जीभ चिढ़ाती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:Shehzada postpone: ‘पठान’ शाहरुख खान से डरे कार्तिक आर्यन, शहजादा की रिलीज पोस्टपोन
Athiya Shetty का आई कैची कैप्शन
अथिया शेट्टी की तरफ से साझा की गई ये अनसीन तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इसी का नतीजा है कि अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 9 लाख 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अथिया ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’22.01.23।’
ये भी पढ़ें:Preity Zinta B’day: प्रीति जिंटा का लंबे समय तक हुआ शोषण, केस दर्ज…फिर ऐसे मिला छुटकारा
पोस्ट पर लुटाया सितारों ने प्यार
अथिया के वेडिंग एल्बम पर भूमि पेडनेकर, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, रिद्धिमा कपूर साहनी, सुनील शेट्टी और धनश्री समेत कई सितारों ने कमेंट कर प्यार लुटाया है। बताते चलें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों का मिलना शुरु हुआ। अथिया और केएल राहुल की लव-स्टोरी ने तब जोर पकड़ा जब केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अथिया के साथ दो फोटोज शेयर की थी और कैप्शन में लिखा कि,’हैप्पी बर्थडे माय लव’।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें