Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

#AskSRK: शाहरुख खान ने बताई अपने एक महीने की कमाई, ट्वीट कर किया खुलासा

#AskSRK: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बिजी शेड्यूल के बाद भी फैंस से इंट्रैक्ट करने का समय निकाल ही लेते हैं। एक्टर को अक्सर ट्विटर पर फैंस के लिए आस्क एसआरके (#Ask SRK) सेशन रखते देखा जाता है। वहीं शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इसी दौरान एक्टर […]

#AskSRK: शाहरुख खान ने बताई अपने एक महीने की कमाई, ट्वीट कर किया खुलासा
#AskSRK: शाहरुख खान ने बताई अपने एक महीने की कमाई, ट्वीट कर किया खुलासा

#AskSRK: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बिजी शेड्यूल के बाद भी फैंस से इंट्रैक्ट करने का समय निकाल ही लेते हैं। एक्टर को अक्सर ट्विटर पर फैंस के लिए आस्क एसआरके (#Ask SRK) सेशन रखते देखा जाता है। वहीं शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इसी दौरान एक्टर ने बीते दिन आस्क एसआरके सेशन रखा। जिसमें एक शख्स के सवाल पर किंग खान अपने एक महीने की कमाई का खुलासा करते नजर आए हैं।

Shah Rukh Khan की एक महीने की कमाई (#AskSRK)

आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन के दौरान एक शख्स ने शाहरुख खान से सवाल पूछा कि उनकी एक महीने की कमाई कितनी है। इसका जवाब शाहरुख खान ने अपने अंदाज में देते हुए लिखा,’प्यार बेशुमार कमाता हूं….हर दिन’। एक्टर का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है, और लोग एक बार फिर एक्टर के विटी सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

और पढ़िएPathaan Trailer Leak: ‘पठान’ का ट्रेलर लीक! एक्शन करते दिखे शाहरुख खान

SRK ने दिए मजेदार सवालों के जवाब

बताते चलें कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को फाइनली बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसी को लेकर एक एक्साइटेड फैन ने एसआरके (SRK) से पूछ लिया,’सर, क्या आप मेरे साथ ‘पठान’ फिल्म देखोगे?’ इसका जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा,’25 जनवरी को मैं थोड़ा बिजी रहूंगा तो अगर तुम तीसरी बार इस फिल्म को देखने थिएटर में जाओगे तो मैं तीसरी बारी में तुम्हारे साथ चलूंगा। पहली दो बारी अकेले देखो।’

और पढ़िएHBD Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण इन फिल्मों में काम कर बनीं सुपरस्टार

Alia Bhatt के सवाल पर SRK का शानदार जवाब 

एक यूजर ने शाहरुख खान से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के आगे का प्लान पूछते हुए लिखा,’सर, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद क्या है आपके खाते में? इसके जवाब में किंग खान ने लिखा,’मेरे पास फ्री टाइम ही टाइम है।’ बताते चलें कि इस सेशन में आलिया भट्ट ने भी शिरकत की थी। एक्ट्रेस ने लिखा,’आप स्वीट और रिस्पेक्टेड हैं। 25 जनवरी के बाद से मैं आपको ‘पठान’ कहकर बुलाऊंगी। देखिए, मैं कितनी क्रिएटिव हूं न। आलिया के ट्वीट का जवाब देते हुए एसआरके ने लिखा,’और अब मैं आपको छोटी अम्मा भट्ट कपूर कहने जा रहा हूं!’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.