TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Asin Thottumkal Divorce Rumors: टूटने वाली है असिन की शादी? एक्ट्रेस ने इंस्टा से डिलीट की पति राहुल शर्मा संग अपनी तस्वीरें

Asin Thottumkal Deleted Husband Pics: अभिनेत्री असिन (Asin Thottumkal) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लेती है। वहीं, शादी के बाद असिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन अब […]

Asin Thottumkal Deleted Husband Pics
Asin Thottumkal Deleted Husband Pics: अभिनेत्री असिन (Asin Thottumkal) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लेती है। वहीं, शादी के बाद असिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन अब एक बार फिर से असिन सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, खबरे हैं कि असिन और उनके पति राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी के कारण एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा से पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है। यह भी पढ़ें- Blind Teaser Out: 4 साल बाद सीरियल किलर की तलाश में निकली सोनम कपूर, ‘ब्लाइंड’ का टीजर आउट

माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से असिन ने की थी शादी

बता दें कि एक्ट्रेस असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी। वहीं, शादी के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अब एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ अपनी सभी फोटोज को हटाने को लेकर सुर्खियों में आ गई है। बताते चलें कि असिन ने अपनी शादी की भी फोटोज को भी हटा दिया है। इस वजह से एक्ट्रेस के फैंस बहुत हैरान है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या असिन तलाक लेने जा रही हैं?

असिन ने एक तस्वीर रखी बरकरार 

वहीं, अभिनेत्री ने दिवंगत ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने इमोशनल पोस्ट में पति राहुल के साथ केवल एक तस्वीर बरकरार रखी है। यह मोनोक्रोम तस्वीर असिन और राहुल की शादी के रिसेप्शन की है, जिसमें वेटरन एक्टर भी शामिल हुए थे। अब असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब ज्यादातर उनकी 5 साल की बेटी अरिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें ही हैं। [caption id="attachment_351431" align="alignnone" ] Asin Thottumkal Divorce Rumors[/caption] यह भी पढ़ें- ZHZB BO Collection Day 26: 100 करोड़ से बस इतनी दूर ‘जरा हटके जरा बचके’, 26वें दिन किया इतना कलेक्शन

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक दिखाया जलवा

बता दें कि असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म Narendran Makan Jayakanthan Vaka से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। देखते ही देखते एक्ट्रेस साउथ सिनेमा की सुपरस्टार बन गईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक कई बॉलीवुड सुपरस्टार से साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जो हिट भी हुई।

कपल ने अभी तक नहीं की आधिकारिक पुष्टि

बताते चलें कि असिन और उनके पति राहुल के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं इसको लेकर दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हैं। हालांकि ये भी क्लियर नहीं है कि असिन ने राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरें क्यों हटा दी हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.