AP Dhillon-Banita Sandhu Relationship: सबके दिलों दिमाग पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दें, एपी ढिल्लों की अपने गानों को लेकर करोड़ों में फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में एपी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। डेटिंग की खबरों पर गायक ने असली गर्लफ्रेंड के नाम से पर्दा उठ गया है।
एपी ढिल्लों, बनिता संधू के रिश्ते पर लगी मुहर
एपी ढिल्लों ने बनिता संधू के साथ अपना रिलेशन को कंफर्म कर दिया है। इसी बीच एपी ढिल्लों ने अपने डेटिंग को भी ऑफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया पर लीक हुई फोटोज में ढिल्लों और बनिता संधू की केमेस्ट्री काफी लाजवाब देखने को मिल रही है। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बीते दिनों एपी ढिल्लों ने अपने एक गाने में खुशी कपूर का नाम लिया था जिसकी को लेकर डेटिंग की खबरों सामने आ रह थी लेकिन अब सिंगर की असली गर्लफ्रेंड के नाम से पर्दा उठ गया है।
रकुलप्रीत ने जैकी भगनानी से कही दिल की बात
बता दें कि, एपी ढिल्लों और बनिता संधू से पहले भी कई स्टार्स की जोड़ी लगातार सुर्खियों में रही है। 2017-2018 में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को एक-दूसरे के साथ डाइटिंग करते की अफवाहें सामने आ रही थी लेकिन दोनों ने इस टॉपिक पर कभी भी बात नहीं की। इसी तरह जैकी भगनानी ने रकुलप्रीत सिंह की जोड़ी भी फैंस के छाई हुई थी। हालांकि रकुलप्रीत ने जैकी के जन्मदिन पर उनके साथ डेटिंग को कन्फर्म कर दिया था।
ये स्टार्स कर रहे हैं डेटिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया और रणबीर की बात करें तो डेटिंग के दौरान, आलिया अपनी फोटोज और वीडियोस को शेयर करती रहती थी। हांलाकि, अब ये प्यारा सा कपल शादीशुदा हैं। ऐसे ही यामी गौतम ने 2021 में शादी की अंनाउसमेंट करते ही सबको चौंका दिया था। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डट किया था लेकिन अब दोनों ने शादी करली है। वहीं सुजैन भी अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। कुछ समय पहले ही सुजैन ने खुद इंस्टाग्राम पर इस रिश्ते को कन्फर्म किया है।