Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Marriage Anniversary: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली अपनी 5वीं एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Anushka Virat 5th Marriage Anniversary: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 11 दिसंबर साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं अब इस जोड़े ने अपनी सक्सेसफुल शादी के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास दिन पर अनुष्का और विराट दोनों को रोमांटिक होते देखा गया है। कपल […]

Marriage Anniversary: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली अपनी 5वीं एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक, शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Marriage Anniversary: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली अपनी 5वीं एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Anushka Virat 5th Marriage Anniversary: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 11 दिसंबर साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं अब इस जोड़े ने अपनी सक्सेसफुल शादी के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास दिन पर अनुष्का और विराट दोनों को रोमांटिक होते देखा गया है। कपल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से इंटरनेट जगत में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Anushka Sharma का एनिवर्सरी पोस्ट 

अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अनसीन तस्वीरों की एक सीरीज साझा (Anushka Sharma Post) की है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने हर एक पिक्चर के साथ इसका मतलब भी बताया है। क्यूटेस्ट कपल बॉन्ड की तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है,’हमें, मेरे प्यार को मनाने के लिए इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए आज से बेहतर दिन क्या हो सकता है!तस्वीर 1 – मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। तस्वीर 2- हमेशा हमारे दिलों में आभार व्यक्त करना (दोनों अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हो रहे हैं)। तस्वीर 3 – आप मेरे लंबे और दर्दनाक श्रम के एक दिन बाद अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे हैं। तस्वीर 4 – हम चीजों में अच्छा स्वाद रखते हुए। तस्वीर 5- कुछ बेतरतीब साथी तस्वीर। 6- आप अपनी अनूठी अभिव्यक्तियों के साथ मेरी अधिकांश तस्वीरों को पोस्ट करने योग्य नहीं बनाते हैं। तस्वीर 7- हमें खुश करो, मेरा प्यार आज, कल और हमेशा के लिए।’

और पढ़िएDisha Patani Dating: दिशा पटानी संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए अलेक्जेंडर ने टाइगर श्रॉफ को लेकर कह दी ये बात

Virat Kohli का रिएक्शन

अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए पति विराट कोहली ने लिखा है,’मेरा प्यार।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और इनफिनिटी वाला इमोजी भी बनाया है। इसके बाद विराट ने एक और कमेंट करते हुए लिखा है,’आपके पास निश्चित रूप से मेरी सबसे अच्छी तस्वीरें हैं।’ इस प्रतिक्रिया के साथ विराट ने कई फनी इमोजीस ड्रॉप किए हैं।

और पढ़िएRaveena Tandon-Manav Vij Funny Video: मानव विज संग मस्ती करती नजर आईं रवीना टंडन, वीडियो वायरल

Virat Kohli का एनिवर्सरी पोस्ट 

अनुष्का शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली ने भी अपनी एनिवर्सरी पर एक रोमांटिक फोटो साझा (Virat Kohli Post) की है। इस पिक्चर में जोड़ा शाम के समय खुले आसमान के नीचे रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा है,’अनंत काल की यात्रा पर 5 साल। मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं।’ विराट के पोस्ट पर कमेंट करने से अनुष्का भी पीछे नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है,’भगवान का शुक्र है कि आपने ‘पे-बैक’ पोस्ट नहीं किया।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और हंसने वाला इमोजी बनाया है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 11, 2022 02:07 PM