Special 26 Sequel Update: ‘स्पेशल 26’ का आएगा सीक्वल? अनुपम खेर ने खुद किया खुलासा
Image Credit: Google
Special 26 Sequel Update: अक्षय कुमार (Akashay kumar) की फिल्म 'स्पेशल 26' (special 26) साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam kher), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) , जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) सहित कई अन्य सितारे भी फिल्म में नजर आए थे। 'स्पेशल 26' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। दर्शकों को इस फिल्म के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार था।
लेकिन अब लगता है कि उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है, क्योंकि अनुपम खेर ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत फिल्म के सीक्वल के संकेत दिए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई ऐसी खबर नहीं आई है। चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस के सुसाइड केस में आया नया मोड़, वीडियो कॉल को लेकर मां ने किया बड़ा खुलासा
फिल्म के निर्देशक से अनुपम खेर पूछ चुके हैं सवाल (Special 26 Sequel Update)
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने स्पेशल 26 में डुप्लीकेट इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाकर फिल्म की कहानी में जान डाल दी थी। फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस मूवी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अनुपम खेर के एक खुलासे से सभी की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल अनुपम खेर ने खुलासा किया कि 'स्पेशल 26' के सीक्वल से जुड़ा सवाल, उन सवालों में से एक है जो वह कई सालों से नीरज से पूछना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि जब भी वह इस सवाल को पूछने की कोशिश करते हैं तो नीरज पांडे इसे टाल ही देते हैं और नजरअंदाज करने लगते हैं।
[embed]
अनुपम खेर ने 'स्पेशल 26' के बारे में कही ये बात
अनुपम खेर ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि, जिस तरह नीरज पांडे अपनी वेब शो क के जिस तरह सीक्वल बनाए हैं उसी तरह स्पेशल 26 का भी सीक्वल बनाना चाहिए। जब भी अनुपम फिल्म के सीक्वल को लेकर बात करते हैं तो निर्देशक उनकी बात को टाल देते हैं।
[embed]
नीरज पांडे के साथ इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अनुपम (Special 26 Sequel Update)
बताते चलें कि, पहले भी नीरज पांडे के साथ अनुपम खेर कई सारे प्रोजेक्ट्स जैसे- 'बेबी', एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, अय्यारी में काम कर चुके हैं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.