Anupam Kher Slapped Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार एक्टर अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से चर्चा के बाजार में आए हैं. उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर अपने बेटे सिकंदर के हाथ से थप्पड़ खाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही इस पर उनके फैंस के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए. आपके इस पूरे मामले की सच्चाई बताते हैं.
बेटे सिकंदर ने मारा पापा अनुपम को थप्पड़
यह वायरल वीडियो अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सिकंदर खेर अपने पापा अनुपम के गाल पर एक थप्पड़ भी मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपम और सिकंदर एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं. इस बातचीत के दौरान ही सिकंदर अपने पापा अनुपम को थप्पड़ मारते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
तू क्या करने वाला है…
वीडियों में अनुपम अपने बेटे सिकंदर को बताते हैं कि उन्होंने अपना एक दांत निकलवाया है, जिसकी वजह से उनके गाल का एक हिस्सा सुन्न हो गया है. जिस पर सिकंदर अपने पापा के साथ मस्ती करते हुए कहते है अच्छा ऐसी बात है. आज एक व्यक्ति अपने पिता को उल्टे हाथ से मारेगा. इस पर अनुपम कहते हैं 'तू क्या करने वाला है?'
यह भी पढ़ें: Box Office Report: लड़ते रह गए Happy Patel और Rahu Ketu, बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ले गई ये साउथ फिल्म
नाक तोड़ दूंगा…
जब अनुपम को एहसास हुआ कि सिकंदर उन्हें मारने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, 'अगर ज्यादा जोर से लगा ना, उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी, नाक तोड़ दूंगा.' इसके बाद सिकंदर ने अनुपम के गाल पर एक और थप्पड़ मारा, जिससे अनुपम चौंक जाते हैं और अपने गाल को हाथ से पकड़ लेते हैं. इसके बाद सिकंदर हंसते हुए कहते हैं, 'क्या करोगे आप?'.