Animal Box Office Collection Day 18: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं। बावजूद इसके फिल्म कमाई करने में थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बना बज अभी भी पहले दिन की तरह ही कायम है। ऐसे में आइए डालते हैं एनिमल के 18 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।
एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 18)
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ने थिएटर में सैम बहादुर के साथ एंट्री मारी थी और विक्की कौशल की फिल्म को रेस में बुरी तरह पछाड़ते हुए रणबीर कपूर इस बार बाजी मार ले गए। जहां वीकेंड पर फिल्म भारी उछाल करते हुए दिखाई दी तो वहीं वीक डेज भी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सरप्राइज ही कर दिया। जी हां लोगों को एनिमल कितनी पंसद आ रही है इसका अंदाजा आप मंडे टेस्ट से ही लगा सकते हैं।
एनिमल का मंडे टेस्ट
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो फिल्म ने हिंदी जॉनर में 5 करोड़ के आसपास की कमाई की तो वहीं तमिल में 2 लाख और तेलुगु में 41 लाख की कमाई की है जो कि वीकडेज के हिसाब से काफी अच्छा है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 469.79 करोड़ पहुंच गया है।
कब तक टिकेगी एनिमल ?
बात करें फिल्म के ऑवरऑल कलेक्शन की तो जहां फिल्म की नेट कमाई 517 करोड़ के पार पहुंची तो वहीं ग्रॉस में फिल्म ने 611 करोड़ का कलेक्शन किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार की रिलीज के बाद भी रणबीर कपूर का एनिमल टिक पाता है या नहीं।