Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में विक्की से लेकर सुहाना तक ने लूटी महफिल, वीडियो हुई वायरल

Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023: हर तरफ दिवाली बैश (Diwali 2023) का माहौल है। ऐसे में जश्न का सिलसिला जारी है, हर कोई एक दूसरे को दिवाली की मुबारकबाद दे रहा है। बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां पहले मनीष मल्होत्रा ने […]

Amritpal Singh Bindra, Diwali Party 2023, Suhana Khan, Bollywood Diwali Party 2023

Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023: हर तरफ दिवाली बैश (Diwali 2023) का माहौल है। ऐसे में जश्न का सिलसिला जारी है, हर कोई एक दूसरे को दिवाली की मुबारकबाद दे रहा है। बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां पहले मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी रखी थी, वहीं इस लिस्ट में रमेश तौरिया और एकता कपूर भी शामिल हैं। अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है और वो है अमृतपाल सिंह बिंद्रा का (Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023)। जी हां, बीते दिन यानी शुक्रवार को अमृतपाल ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। रोशनी के इस त्यौहार पर सेलेब्स की चकाचौंध देखकर आंखें चौंधिया गई हैं। आइए आपको भी एक झलक दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor की दिवाली पार्टी में सितारों का मेला, मौनी कपूर से लेकर कृति सेनन तक ने बिखेरा जलवा

जान्हवी कपूर  (Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023)

अमृतपाल सिंह बिंद्रा की इस दिवाली पार्टी में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी शिरकत की। एक्ट्रेस ने पैप्स को हैप्पी दिवाली विश किया और हंसकर सभी का अभिवादन किया।

जाह्नवी ने इस मौके पर पर्पल आउटफिट पहन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

विक्की कौशल  (Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023)

अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में आए हुए विक्की कौशल ने भी अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में शिरकत की। इस दौरान एक्टर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ था, जिसमें वो बिल्कुल हैंडसम मुंडा लग रहे थे।

एक्टर के इस लुक को देख कई लड़कियों के दिल धड़क गए। पार्टी में विक्की ने अकेले ही शिरकत की।

कियारा आडवाणी 

रेड कलर की साड़ी पहने कियारा आडवाणी ने भी अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की।

इस दौरान एक्ट्रेस इतनी हसनी रग रही थीं कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पा रहे थे। डायमंड का नेकलेस पहने कियारा ने न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

शाहरुख खान

किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। शाहरुख ने अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में हालांकि उनकी झलक देखने को नहीं मिली,

लेकिन गाड़ी के आते ही तहलका मच गया था कि एक्टर आ गए हैं।

सुहाना खान  (Amritpal Singh Bindra Diwali Party 2023)

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भी अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की। सुहाना ने गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ है। साथ में परफेक्ट मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदिया लगाए सुहाना बला की खूबसूरत लग रही हैं।
First published on: Nov 11, 2023 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.