Amitabh-Jaya 50th Marriage Anniversary: आज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की मैरिज एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी फैमिली से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने भी अपने मम्मी-पापा को एनिवर्सरी विश करती दिखाई दी हैं।
शादी के 50 साल हुए पूरे (Amitabh-Jaya 50th Marriage Anniversary)
बिग बी-जया बच्चन के साथ 3 जून, 1973 को एक-दूसरे के हो गए थे। आज उनके खास दिन पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उनकी एक पुरानी पिक्चर शेयर करते हुए उन्हें शादीशुदा जिंदगी की शुभकामनाएं दीं साथ ही उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट भी शेयर किया। उनकी पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
श्वेता बच्चन ने किया विश
श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है। ये फोटो काफी पुरानी दिखाई दे रही है। इस फोटो के कैप्शन में श्वेता बच्चन ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। श्वेता बच्चन ने इस पिक्चर के कैप्शन में बिग बी और जया बच्चन की खुशहाल जिंदगी का सीक्रेट भी शेयर किया। उन्होंने इस पिक्चर के कैप्शन में लिखा, ’50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। अब आप “गोल्डन” हैं.’ इसके साथ श्वेता ने लिखा, ‘एक बार ये पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया – प्यार। मुझे लगता है कि मेरे पिता का राज है- पत्नी हमेशा सही होती है। बस यही शार्ट तरीका है!!’
फोटो की बात करें तो इसमें अमिताभ और जया एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए खोए हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो में साड़ी पहनी हुई है। साथ ही उनके सिर पर पल्लू नजर आ रहा है। उनके सिर पर बिंदी काफी खूबसूरत लग रही है। वहीं बिग बी इस दौरान प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम हंक लग रहे हैं।