Amitabh Bachchan brother: अमिताभ बच्चन के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनके छोटे भाई को शायद सब नहीं जानते होंगे और इसका प्रमुख कारण है कि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद ही नहीं है. बता दें कि अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन भी अपने क्षेत्र में काफी सफल हैं. वह अमिताभ से करीब 5 साल छोटे हैं. उन्होंने फिल्मों की दुनिया से इतर अपनी अलग पहचान बनाई है. आइए जानते हैं कौन हैं अजिताभ बच्चन और वे क्या काम करते हैं?
लाइमलाइट से दूरी और बिजनेस
नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई की. वे शुरुआत से ही स्वभाव से काफी शांत हैं. हालांकि उन्हें एक्टिंग को कोई शौक नहीं था. यही कारण था कि वो उस फील्ड में नहीं गए, लेकिन वो अपने क्षेत्र में काफी सफल हैं. वो आज बहुत सफल बिजनेसमैन हैं. वह अपने बड़े भाई अमिताभ बच्चन से 5 साल छोटे हैं. उन्हें पार्टियों या किसी बड़े इवेंट्स में काफी कम देखा जाता है, क्योंकि वह सादगी भरा जीवन ज्यादा पसंद करते हैं.
तीन कंपनियों के डायरेक्टर हैं अमिताभ बच्चन के भाई
अमिताभ बच्चन के भाईअजिताभ अपने जीवन में काफी सफल हैं. बता दें कि स्कूल के दिनों से ही अजिताभ काफी होशियार थे. हालांकि उन्हें एक्टिंग का शौक नहीं रहा और उन्होंने बिजनेस में अपना करियर बनाना शुरू किया. बिजनेस की पढ़ाई करने के बाद वह सफल एंटरप्रेन्योर बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजिताभ बच्चन आज Qa हाइड्रोकार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड, Asn हाइड्रोकार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड और Asn इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. यानी वो तीन कंपनियों की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. वहीं अजिताभ की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह करीब 166 करोड़ रुपये है.
अजिताभ की लव स्टोरी
अजिताभ बच्चन की पत्नी का नाम रमोला है, लेकिन दोनों को मिलाने का काम अमिताभ बच्चन ने किया था. दरअसल रमोला अमिताभ की दोस्त थीं और वह अक्सर उनसे मिलने आया करती थीं. इसी बीच अमिताभ ने अपने छोटे भाई से उनकी दोस्ती कराई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. बाद में दोनों की शादी हो गई. आज अजिताभ और रमोला के चार बच्चे हैं. उनकी तीन बेटियां – नीलिमा, नम्रता और नैना और एक बेटा है, जिसका नाम भीम है.