Amitabh Bachchan महज एक स्टार नहीं हैं, बल्कि एक मिसाल, एक ब्रैंड हैं। जो वक्त के साथ ढला नहीं है। इस दौर के हर डायरेक्टर की ये चाहत है कि कम से कम वो एक फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ बना सके। हर एक्टर के दिल में अरमान है कि कम से कम एक सीन वो सदी के महानायक के साथ शूट कर सके। ये स्टारडम नहीं, एक कलाकार की जीत है, कि उसने 5 दशक से अपने आपको फिल्म इंडस्ट्री में रिलेवेंट बनाए रखा है। हाल ही में फिल्म गणपत रिलीज हुई है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आए हैं। आज हम जानते हैं कि, सदी के महानायक कहे जाने वाले ‘बिग बी’ की नेट वर्थ किया है और कौन-कौन सी गाड़ियां उनके गैराज में हैं।
यह भी पढ़ें: KBC 15: ‘जानकार जाखड़’ के सामने निकली ‘बिग बी’ की हवा, बोले ‘हमको बहुत डर …’
कड़ी मेहनत का मिला फल (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन ने अब 82वें साल में कदम रख दिया है। आप उनकी कामयाबी को जलसा, प्रतीक्षा और जश्न जैसे बड़े-बड़े बंगलों से आंक सकते हैं। उनकी महंगी-महंगी कारों से आंक सकते हैं। उनकी लाइन में लगी हुई फिल्मों से भी आंक सकते हैं। मगर ब्रैंड बच्चन, सिर्फ़ इस बात से आंका जाएगा कि अमिताभ ने इसे बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है, बहुत रिस्क लिया है। तभी वो 22 साल से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पहुंचकर जब नमस्कार कहते हैं, तो बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई अपने टीवी सेट से चिपक जाता है।
500 रुपये से 3 हजार करोड़ तक का सफर (Amitabh Bachchan)
81 साल के ‘बिग बी’ ने 5 दशक के फिल्मी सफर में एक से बेहतर एक शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एक वक्त था जब ‘बिग बी’ की कमाई केवल 500 रुपए थी और आज शहंशाह की नेट वर्थ 3 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। अमिताभ बच्चन के पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं है, चाहे वो नाम हो या दौलत। वो सम्मान और शोहरत के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 3390 करोड़ रुपए है। एक्टर के पास कई लग्जरी बंगले और अपार्टमेंट भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस
खबरों की मानें तो पिछले साल एक्टर की संपत्ति में 200 करोड़ का इंक्रीमेंट हुआ है। एक्टर 81 की एज में इतनी हाई फीस लेने वाले एक लौते एक्टर हैं, जो फिल्मों में एक्टिव हैं। 1969 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए अमिताभ बच्चन को सिर्फ 5 हजार रुपये फीस मिली थी, लेकिन समय के साथ उनकी फीस बढ़ती गई।
और अब ‘बिग बी’ अपनी एक फिल्म के लिए 6-8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं टीवी रियलिटी शो की बात करें तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले सीजन में अमिताभ हर एपिसोड के लिए सिर्फ 25 लाख रुपये लेते थे। लेकिन अब एक्टर इसी शो को होस्ट करने के लिए हर एपिसोड 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
इन लग्जरी कारों के मालिक हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
‘बिग बी’ के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें लेक्सस, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारें शामिल हैं….वैसे अमिताभ बच्चन ने वसीयत बनवा ली है ,, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका खुलासा किया था.और कहा था कि उसे उनके दोनों बच्चों के बीच समान रूप से बांटा जाएगा… उन्होंने यही बात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में भी कही थी। अमिताभ ने कहा था, ‘मेरी मौत के बाद मेरी संपत्ति मेरे बेटे (अभिषेक बच्चन) और बेटी (श्वेता नंदा) के बीच बराबर बांटी जाएगी।