Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Ameesha Patel on Yeh Hai Jalwa: सलमान खान के कारण नहीं चली थी फिल्म ‘Yeh Hai Jalwa’! अमीषा पटेल ने बताई वजह

Ameesha Patel on Yeh Hai Jalwa: अमीषा पटेल ने 2002 में आई फिल्म 'ये है जलवा' को लेकर बात की है। इस फिल्म में सलमान भी हैं...

Ameesha Patel on Yeh Hai Jalwa: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने 2002 में आई सलमान की फिल्म ‘ये है जलवा’ को लेकर बात की है।
दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू में अमीषा पटेल से उनकी एक फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया था जिसके बारे में उन्हें लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। इसी के जवाब में अमीषा ने सलमान खान अभिनीत ‘ये है जलवा’ का नाम लिया। उनका मानना है कि उसी साल सलमान खान के हिट-एंड-रन मामले को लेकर मचे बवाल के कारण फिल्म को सही तवज्जो नहीं मिली।

अमीषा पटेल ने ‘ये है जलवा’ को लेकर क्या कहा?

एक्ट्रेस ने कहा, ”ये है जलवा डेविड धवन की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। फिल्म में सब कुछ अच्छा था, लेकिन मुझे लगता है कि चूंकि पहले मीडिया खबरें देता था इसलिए दर्शक अपने पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में कुछ नकारात्मक खबरों को स्वीकार करने में इतने खुले नहीं थे। सलमान का एक्सीडेंट नया-नया हुआ था इसलिए ये है जलवा किनारे हो गया। अगर दर्शक इसके प्रति खुले होते… तो यह एक ऐसी फिल्म होती जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया होता।”

यह भी पढ़ेंः बीच में आया ये शख्स और खुल गई राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान की पोल

सलमान खान को किया था गिरफ्तार

‘ये है जलवा’ (Yeh Hai Jalwa) 3 जुलाई 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। बाद में, 28 सितंबर 2002 को सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जब उनकी कार मुंबई में एक बेकरी से टकरा गई थी। इस घटना में बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। प्रारंभ में, अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया।

बता दें कि, ‘ये है जलवा’ (Yeh Hai Jalwa) में अमीषा पेटल और सलमान के अलावा अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता ऋषी कपूर कादर खान भी थे।

‘गदर 2’ मचा रहा गदर

अमीषा पटेल हाल ही में सनी देओल के साथ गदर 2 में दिखाई दीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।

 

Latest

Don't miss

Chandramukhi 2 Day 3 Collection: ‘फुकरे 3’ की आंधी के आगे नहीं टिक पा रही ‘चंद्रमुखी 2’, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Chandramukhi 2 Day 3 Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) और साउथ स्टार राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2)...

अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने कई को छोड़ा पीछे, बनी OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस

Highest Paid Actress On OTT: इस समय हर इंसान पर OTT का जादू छाया हुआ है। फैंस हमेशा अपने फेवरेट स्टार की फिल्म या...

Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ ने फिर मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर, 24वें दिन आंकड़ा 600 करोड़ से बस इतनी दूर

Jawan Box Office Collection Day 24: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनकी फिल्म जवान ने पिछले 3...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here