Video: आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद शुरू की एक्सरसाइज, यूजर बोले- वाह मॉमी!
Video: आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद शुरू की एक्सरसाइज, यूजर बोले- वाह मॉमी!
Alia Bhatt Spotted Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते 6 नवंबर को मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने 'राहा' रखा है। वहीं अब आलिया ने खुद को पहले जैसे शेप में लाने के लिए वर्कआउट शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस को घर से जिम के लिए निकलते देखा गया है, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
Alia Bhatt ने शुरू किया वर्कआउट
आलिया भट्ट के वायरल वीडियो (Alia Bhatt Viral Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स के ऊपर मैचिंग जैकेट पहन घर से निकल गाड़ी में बैठकर जिम के लिए रवाना होती नजर आ रही हैं। नो-मेकअप लुक में भी आलिया का चेहरा बेहद ग्लो कर रहा है। साथ ही एक्ट्रेस को पैपराजी के कैमरों के लिए स्माइल करते भी देखा गया है। जिम के लिए रवाना होती आलिया, पैप्स को वेव भी करती हैं।
और पढ़िए –Metro In Dino: सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ऐलान, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
आलिया भट्ट का ये वीडियो (Alia Bhatt Video) सामने आने के बाद से ही ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस इसपर दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'रुकिए, क्या है? मुझे लगा कि ये पुराना वीडियो है। आलिया बहुत जल्दी शेप में आ गईं। मैं सचमुच उनके प्रेग्नेंसी वर्जन को मिस कर रही।' दूसरे ने लिखा है,'सो हार्डवर्किंग।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'लंबे समय बाद...दिल खुश हो गया।'
और पढ़िए –YO YO Honey Singh: तलाक के बाद इस हसीना के प्यार में कैद हुए हनी सिंह, वीडियो में देखें गर्लफ्रेंड की झलक
Alia Bhatt पर भड़के ट्रोल्स
हालांकि, आलिया को राहा को घर छोड़कर वर्कआउट के लिए जाना कुछ नेटिजन्स को रास नहीं आया है। एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा है,'आप दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है, नैनी की नहीं। आप काम और वर्कआउट बाद में भी कर सकती हैं।' दूसरे ने लिखा है,'कम से कम 2 या 3 महीने बच्चे के साथ रहें, इस प्रमुख समय में बच्चे को मां की देखभाल की जरूरत होती है, उसके बाद कसरत और शूटिंग तो होती रहेगी।'
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.