TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Akshay Kumar को एक बार फिर विमल का ऐड करना पढ़ा भारी, बुरी तरह भड़के खिलाड़ी के फैन

Akshay Kumar Pan Masala Ad Video : अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ कनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 80 के दशक में हुई एक सच्ची घटना पर बेस्ड है। वहीं अक्षय कुमार ने जब बीते साल पान मसाला का एड किया था तब उनको […]

Image Credit : Instagram
Akshay Kumar Pan Masala Ad Video : अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' कनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 80 के दशक में हुई एक सच्ची घटना पर बेस्ड है। वहीं अक्षय कुमार ने जब बीते साल पान मसाला का एड किया था तब उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इसके बाद एक्टर ने इसपर सफाई दी थी और कहा था कि वो इस तरीके के एड अब नहीं करेंगे लेकिन अब सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शाहरुख के एक फैन अकाउंट ने अपने पेज पर वीडियो पोस्ट किया है। ऐड में तीनों अभिनेताओं के अलावा एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं।

इस तरह से है ऐड (Akshay Kumar Pan Masala Ad Video)

सामने आई इस वीडियो में शाहरुख खान और अजय देवगन अक्षय कुमार के घर के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं और ओपन रूफ कार में उनका इंतजार कर रहे हैं। पहले शाहरुख खान अक्षय कुमार को आवाज लगाते हैं, जब वो नहीं आते हैं तो शाहरुख खान एक टेनिस बॉल फेंक कर शीशे पर मार देते हैं और शीशा टूट जाता है। सौंदर्या इसपर घर से बाहर आ जाती हैं और शाहरुख इस हरकत का इल्जाम अजय देवगन पर डाल देते हैं। इसके बाद अजय देवगन पान मसाले का पैकेट खोलकर खाने लगते हैं और इसकी महक घर के अंदर जाती है। यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के इन सेलेब्स की मौत आज भी है राज, किसी का लटका मिला शव तो किसी की 5वीं मंजिल से…

यूजर्स लगाई क्लास (Akshay Kumar Pan Masala Ad Video)

इसके साथ ही आगे देखने को मिलता है कि अक्षय कुमार घर से बाहर आ जाते हैं और तीनों एक साथ आ जाते हैं और तंबाकू का एड करते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार को ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक शख्स ने कहा, ‘अक्षय को लोगों की बात सुननी पड़ेगी। उन्होंने कहा था कि वह तंबाकू के विज्ञापन नहीं करेंगे।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘अक्षय कुमार ने कहा था कि अब वो पान मसाला का ऐड नहीं करेंगे क्योंकि जब उन्होंने पहली बार ‘विमल’ किया था तो उनके फैंस खुश नहीं थे। फिर उन्होंने दोबारा ऐसा क्यों किया?’ एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अक्षय कुमार नहीं करने वाले थे विमल का ऐड, फिर क्या हुआ? ये कैसा फैसला है?’ एक यूजर ने कहा, ‘नाखुश, परेशान, वो अपनी बात पर कायम नहीं रहे।’

अक्षय ने मांगी थी माफी (Akshay Kumar Pan Masala Ad Video)

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के शेयर कर फैंस से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे खेद है…मैं आपसे, अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपके रिएक्शन का मुझपर गहरा असर हुआ है। हालांकि, मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता हूं और न ही करूंगा, लेकिन मैं विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव के मद्देनजर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं पीछे हट गया हूं और मैंने पूरी फीस को नेक उद्देश्य के लिए देने का फैसला किया है।’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.