Bholaa: अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर इस समय वाराणसी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जहां से उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक्टर अजय देवगन ने भी वाराणसी से अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपने बेटे युग के साथ नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने शेयर की तस्वीर
अजय देवगन ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि अभिनेता गंगा जी में चल रही एक नाव पर लगे पट्टे पर लेटे हुए हैं और उनके सीने पर बेटे युग भी लेटे हुए हैं। इस सुकून भरी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ‘युग और मैं वाराणसी के दिल में अपने छोटे से पल को ढूंढ रहे हैं।’ अभिनेता की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
‘भोला’ का टीजर
हाल ही में मेकर्स ने ‘भोला’ का टीजर रिलीज किया था, जिसमें अजय देवगन का धमाकेदार किरदार देखने को मिल रहा है। टीजर में दिखाया गया है कि अभिनेता जेल से रिहा होने के बाद अपनी छोटी बच्ची ज्योति से मिलने जाने वाले हैं, जो उनके जेल जाने के बाद बचपन से एक अनाथालय में रह रही है। वहीं, टीजर में अजय देवगन अपने हाथों में श्रीमद भगवद गीता लिए हुए धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं। दर्शकों से फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब फैंस इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
‘कैथी’ का रीमेक है ‘भोला’
आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू अभिनित फिल्म ‘भोला’ साउथ फिल्म ‘कैथी’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे।
इस दिन रिलीज होगी ‘भोला’
अजय देवगन की ‘भोला’ अगले साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म को अजय देवगन खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘रनवे-34’ ‘यू मी और हम’, शिवाय जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें