Ananya Panday With Aditya Roy Kapur : बी टाउन में इन दिनों एक नया कपल सुर्खियों में छाया हुआ है। इस जोड़े को कई बार एक साथ देखा जा चूका है लेकिन अभी तक इस कपल ने अपने बारे में खुलकर बात नहीं की है। दोनों को कई बार पैपराजी की नजरों से भी बचते हुए देखा जा चूका है मगर वो बात अलग है कि ये कपल मीडिया की नजरों से बच नहीं पता। ये नई जोड़ी कोई और नहीं बल्कि आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की है। अनन्या और आदित्य का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गोवा एयरपोर्ट पर दिखें एक साथ
हाल ही में अनन्या और आदित्य को एक साथ स्पोर्ट किया गया था। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में दोनों एक ही कार से उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें ये वीडियो गोवा एयरपोर्ट का है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों गोवा से वेकेशन मनाकर वापस मुंबई लौट आए हैं। इसके साथ ही गोवा एयरपोर्ट पर जहां इस रूमर्ड कपल को एक साथ देखा गया तो वहीं मुंबई एयरपोर्ट से दोनों अलग-अलग नजर आए।