Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

चंद्रयान-3 और सूर्य मिशन से जुड़ी जानकारी में है दिलचस्पी, ये फिल्में पैदा करेंगी दोगुना रोमांच

Bollywood Films Based on Space: लोगों के अंदर अंतरिक्ष को लेकर जानने की इच्छा बढ़ गई है। बताते हैं उन फिल्मों के बारे जो आपको जरूर देखनी चाहिए

Bollywood Films Based on Space: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के बाद इतिहास रचते हुए शनिवार यानी की आज 2 सितंबर को अपना दूसरा बड़ा सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में लोगों के अंदर अंतरिक्ष को लेकर और जानने की इच्छा बढ़ गई है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

फिल्मों से समझ आएगा चंद्रयान-3 और सूर्य मिशन

हम आपको जिन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं उससे आप चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) और सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) के बारे में ज्यादा अच्छे से जान पाएंगे। आज हम आपको जिन फिल्मों के बारे में बातने जा रहे हैं उनमें आर माधवन (R Madhavan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ड्रीम गर्ल 2 की एक्ट्रेस फिर दिखी ‘Night Manager’ के साथ, गोवा से वापस लौटते हुए स्पाट

Mission Mangal (Credit - Google)

मिशन मंगल (Mission Mangal)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी स्पेश मिशन पर बेस्ड फिल्म में नजर आ चुके हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसी की महिला कलाकार नजर आई थीं। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Rocketry: The Nambi Effect (Credit - Google)

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो ISRO साइंटिस्ट नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में नंबी का किरदार माधवन ने निभाया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Rocket Boys (Credit - Google)

रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)

रॉकेट बॉयज (Rocket Boys) एक वेब सीरीज ये साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज की कहानी साइंटिस्ट डॉ. होमी भाभा (Dr. Homi Bhabha) और डॉ. विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai) पर आधारित है। इस सीरीज को अब आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Antariksham 9000KMPH (Credit - Googel

अंतरिक्षम 9000 kmph (Antariksham 9000KMPH)

वरुण तेज (Varun Tej) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की फिल्म ‘अंतरिक्षम 9000 kmph’ साल 2018 में रिलीज हुई थीं। फिल्म में वरुण ने एक रिटायर्ड साइंटिस्ट का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Mission Over Mars (Credit - Google)

मिशन ओवर मार्स (Mission Over Mars)

मिशन ओवर मार्स (Mission Over Mars) एक वेब सीरीज है। ये सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी कई महिला साइंटिस्ट की कहानी को दिखाती है। इस सीरीज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और मोना सिंह (Mona Singh) जैसी कलाकार हैं। इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं।

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here