Winner: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं साथ ही वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। वहीं अब खबर आई है कि अभिषेक बच्चन की टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (Jaipur Pink Panthers) ने ‘प्रो कबड्डी लीग-9’ (Pro Kabaddi League) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खुशी के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) जश्न मनाते हुए नजर आई।
ऐश्वर्या-आराध्या ने किया डांस
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (Jaipur Pink Panthers) ने फाइनल में पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया और ये खिलाब अपने नाम किया। ‘जयपुर पिंक पैंथर्स के जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने जमकर डांस किया। आप देख सकते हैं कि आराध्या झूम रही हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने पति पर प्यार लुटा रही है। ये वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहे हैं, जिसे देख फैंस अभिषेक को बधाई दे रहे हैं।
ऐश्वर्या ने टीम को दी बधाई
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (Jaipur Pink Panthers) की टीम को बधाई दी है साथ ही टीम के लिए खास नोट लिखा है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियन हैं, सुपर टैलेंटेड कबड्डी खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है,भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें और इस जीत और उपलब्धि पर आप में से हर एक को हार्दिक बधाई।
टीम के लिए लिखा खास नोट
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की फोटोज शेयर करते हुए ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ के लिए एक और खास नोट लिखा। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 चैंपियन हैं,क्या शानदार सीजन है! हमें प्रतिभाशाली और मेहनती कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी टीम पर बहुत गर्व है। इसी के साथ आगे लिखा कि, भगवान हमेशा आपका भला करे। प्यार, रोशनी, आपको शक्ति मिले और चमकते रहें।’
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) विश्व सुंदरी हैं और वो बॉलीवुड की टॉप साथ ही हाई पेड एक्ट्रेस हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ (Ponniyin Selvan-1) में नजर आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब फैंस ‘पोन्नियिन सेलवन’ फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें