Aaradhya Bachchan stage performance: बच्चन परिवार (Bachchan Family) इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है, इसका कारण है उनके परिवार के बीच मतभेद। हालांकि अभी तक इस बात पर परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर बी-टाउन के सबसे नामचीन परिवार के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें बहुरानी ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Bachchan) और बाकी परिवार के बीच की दूरी साफ नजर आती है। यही वजह है कि फैमिली में दरार आने की बात ने तूल पकड़ लिया। वहीं अब एक बार बच्चन फैमिली एक बार फिर से बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की वजह से चर्चा में आ गई है।
दरअसल ऐश की बेटी के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ जिसमें पूरा परिवार साथ दिखा। इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। अब फंक्शन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: परिवार में आई दरार पर बहुत कुछ बयां करती है ऐश्वर्या राय की मुस्कुराहट, Viral वीडियो में दिखा सबूत
आराध्या ने चलाया आवाज का जादू (Aaradhya Bachchan stage performance)
बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन छोटी हैं, लेकिन वो अभी से ही टॉक ऑफ दा टाउन बन गई हैं। दरअसल हाल ही में आराध्या के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ जिसमें ऐश ली लाडली ने इंग्लिश गाने में ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि देखने वाले अपनी आंखें नहीं हटा पाए।
Ate and left no crumbs 👏🏽
Mother Aaradhya Rai Bachchan y’all 😭❤️#AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan pic.twitter.com/WZhum1I0T4
— AISHWARYA RAI 💙 (@my_aishwarya) December 15, 2023
इस स्टार किड ने अपनी आवाज का भी ऐसा जादू चलाया कि, सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर आराध्या ने बड़ा ही यूनिक सा हेयरस्टाइल बनाया हुआ था, साथ में मेकअप बेहद ही प्यारी लग रही थीं। ब्लैक आउटफिट में आराध्या किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
बच्चन परिवार की लाडली की इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए और उन्हें चीयर करने के लिए पूरा बच्चन परिवार वहां मौजूद था, जिसमें अगस्त्य नंदा भी नजर आए।
She really said bring me all those Archies nepos and imma teaching em how it’s done
Y’all’s mother nepo acting is coming 🤗#AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan pic.twitter.com/QzJbPEuvTE
— AISHWARYA RAI 💙 (@my_aishwarya) December 15, 2023
फैंस ने भी की तारीफ
आराध्या की इस परफॉर्मेंस ने घरवालों का तो दिल जीत ही लिया साथ में फैंस भी इंप्रेस हो गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया,और फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ये तो बिल्कुल ऐश की तरह लग रही हैं’।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘उसकी आवाज बहुत अच्छी है… और मंच पर उसने अच्छा परफॉर्म किया.. मैं आम तौर पर किसी भी पोस्ट पर टिप्पणी नहीं करता.. लेकिन उसके प्रदर्शन के लिए उसकी सराहना की जानी चाहिए.. वह सिर्फ 12 साल की है, लेकिन जिस आत्मविश्वास के साथ उसने राज किया, उसे देखिए मंच… तुम एक रॉकस्टार हो आराध्या.. अपनी क्षमताओं पर कभी संदेह मत करना।’
वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘वह आर्चीज नेपो से 100 प्रतिशत अच्छा परफॉर्म करती है। ‘
पूरा परिवार साथ दिखा (Aaradhya Bachchan stage performance)
फंक्शन में पूरे परिवार ने शिरकत की। हालांकि ऐश अपनी बेटी और मां के साथ अलग गाड़ी में आई।
जिसकी वजह से कानाफूसी भी हुई कि क्या सच में बच्चन परिवार में दरार आ गई है। ऐश ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था, तो वहीं पिता अभिषेक बच्चन ब्लू कलर की शर्ट में नजर आए।
दादा अमिताभ बच्चन ने भी अपने स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।