Aamir Khan Statement: आमिर खान (Aamir Khan) सिनेमा जगत के बड़े एक्टर हैं जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्में देकर खुद को एक बड़े मुकाम पर पहुंचाया है। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपने पिता और अपने पुराने दिनों को याद किया। वहीं आमिर खान अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए इतने भावुक हो गए कि उनका दर्द छलक पड़ा और उनकी आंखों से आंसू आ गए।
आमिर खान का छलका दर्द
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब वो बड़े हो रहे थे तो उनके परिवार की फाइनेंशियल स्टेज को लेकर लोगों में कई तरह की गलत फहमियां थीं। उनके पिता, ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे, इसलिए सभी को लगा कि वो एक लग्जरी लाइफ जीते होंगे, हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं था’। इसी के साथ आगे कहा कि, ‘जब वो लगभग 10 साल के थे, तब परिवार को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था।’उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब आठ साल तक नहीं बन पाई थी।
और पढ़िए –Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, अरबाज खान संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
आंखों से निकले आंसू
आमिर खान (Aamir Khan) बात करते-करते इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए और इस दौरान वहां मौजूदा सभी लोग उनकी बात सुनकर इमोशनल हो गए।’ ‘जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान करती थी वो थी अब्बा जान को देख के… क्योंकि वो बहुत ही साधारण इंसान थे, शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था। आगे कहा कि, ‘उनको परेशानी में देखकर तकलीफ होती थी क्योंकि उनके पास पैसों के लिए धमकी भरे फोन आते थे। फोन पर ही झगड़ा शुरू हो जाता था कि ‘मैं क्या करूं, मेरे पास पैसा नहीं है, मेरी फिल्म अटकी है।’
और पढ़िए –Ajay Devgn Video: भीड़ ने किया अजय देवगन का पीछा, स्कूटी चलाकर भागते आए नजर
जब पिता ने लौटाए पैसे
आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे बताया कि, ‘उनके पिता ने तब भी सभी के पैसे लौटाए थे। एक्टर ने याद किया कि कैसे महेश भट्ट अपनी एक फिल्म का बकाया पैसा वापस मिलने पर हैरान हो गए थे, जबकि उन्होंने इसके लिए सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। उन्होंने याद किया कि, मां उनके लिए जानबूझकर लंबी पैंट खरीदती थीं और उसे मोड़कर पहनाती थीं जिससे पैंट लंबे समय तक चल सकें।’ बता दें, हाल ही में आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें