TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Sid Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की ‘बैंड-बाजा-बारात’ की झलक आई सामने

Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फेरों में कुछ ही समय बचा है। इसी को लेकर सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कपल के वेडिंग वेन्यू के बाहर ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं। साथ ही ‘बैंज-बाजा-बारात’ की झलक भी सामने आ गई है। बैंड-बाजा-बारात की झलक वायरल (Sid […]

Sid Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की 'बैंड-बाजा-बारात' की झलक आई सामने
Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फेरों में कुछ ही समय बचा है। इसी को लेकर सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कपल के वेडिंग वेन्यू के बाहर ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं। साथ ही 'बैंज-बाजा-बारात' की झलक भी सामने आ गई है।

बैंड-बाजा-बारात की झलक वायरल (Sid Kiara Wedding)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी (Sid Kiara Wedding) के लिए की गई तैयारियों की झलक विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिखाई है। इस क्लिप में पीच और पिंक कलर के आउटफिट में सजे लोग वेडिंग सेरेमनी के लिए छत्र को लेकर सूर्यगढ़ पैलेस में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। साथ ही बारात के लिए घोड़ी सज गई है, जिसकी झलक भी वीडियो में देखने को मिल रही है। क्लिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसने शादी की तस्वीरों के लिए फैंस के बज को और ज्यादा हाई कर दिया है। ये भी पढ़ें:Sidharth Kiara Video: ससुराल में कियारा का ग्रैंड वेलकम, लाल जोड़े में ट्यूनिंग करता दिखा कपल

सिड-कियारा की वेडिंग को लेकर फैंस एक्साइटेड 

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी से जुड़े इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'ब्यूटीफुल कपल के लिए शानदार तैयारी।' दूसरे ने लिखा है,'ग्रैंड तैयारियों को देख बज और ज्यादा हाई हो रहा है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'इनके वेडिंग एल्बम का बेसब्री से इंतजार है।' ये भी पढ़ें:Priyanka Nick Vacation: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस बर्फबारी के बीच हुए रोमांटिक, बेटी मालती के भी रहे जलवे

सिड-कियारा की शादी की सुरक्षा बढ़ी

बता दें कि कुछ समय पहले सिड-कियारा की हल्दी की सजावट का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। शादी में आए मेहमानों को एक ब्लैक कवर दिया गया है, जिसमें उन्हें अपना फोन बंद करके रखना है। इस बिग फैट वेडिंग में अबतक ईशा अंबानी पति आनंद पिरामल के साथ शिरकत करती देखी जा चुकी हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ, जूही चावला अपने पति के साथ, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी वेडिंग सेरेमनी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में मौजूद हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.