Monday, 29 December, 2025

---विज्ञापन---

50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने की 550 करोड़ की कमाई, रातोंरात स्टार बने एक्टर

2025 Blockbuster Film: साल 2025 की इस फिल्म ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की, और फिल्म ने साल 2025 के ब्लॉकबस्टर का टैग भी अपने नाम किया है.

2025 Blockbuster Film
2025 Blockbuster Film

2025 Blockbuster Film: साल 2025 कई बड़े बजट की फिल्मों के लिए बेकार और असफल साबित हुआ. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो कम बजट में बनने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ऐसी एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की, बल्कि कई हफ्तों तक सिनेमाघरों के पर्दे पर छाई भी रही. इसके अलावा लोगों के बीच फिल्म को लेकर एक लेवल की दीवानगी देखने को मिली. फिल्म ने साल 2025 के ब्लॉकबस्टर का टैग भी अपने नाम किया है.

बॉक्स ऑफिस पर बनाए नए रिकॉर्ड्स

हम बात कर रहे हैं 2025 की जुलाई महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ की. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड्स बनाए. मोहित सूरी की इन ब्लॉकबस्टर से एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म के रिलीज होते ही दोनों न्यू कमर एक्टर रातोंरात स्टार बन गए.

यह भी पढ़ें: ‘अक्षय खन्ना विग पहनना चाहते…’, ‘रहमान डकैत’ के Drishyam 3 छोड़ने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

50 करोड़ के बजट में 570 करोड़ की कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस रोमांटिक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 329.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्डवाइड मोहीत सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने कुल 570.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ ‘सैयारा’ ने कमाई के मामले में साल 2025 की कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स

फिल्म ‘सैयारा’ ने इस कमाई के साथ जिन हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, उसमें अजय देवगन की फिल्म ‘रैड 2’ (237.46), आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (267.52), अक्षय कुमार की ‘स्काय फॉर्स’ (150.01), अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ (288.67) और ‘महावतार नरसिम्हा’ (326.82) शामिल है.

First published on: Dec 29, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.