3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away: हिंदी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) का निधन हो गया है। अचानक एक्टर की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता ने 58 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बालकनी से गिरने से मौत (3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away)
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अखिल मिश्रा अपने घर में किचन में कुछ काम कर रहे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। इसी हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं, इस दौरान उनकी वाइफ भी घर पर नहीं थी। बताया जा रहा है कि उनकी वाइफ और एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही उनको ये खबर मिली तो तुंरत वापस लौट आईं। अखिल के यूं चले जाने से उनकी पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है।
जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से की थी शादी
बता दें कि, अखिल मिश्रा ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। सुजैन कई टीवी शो जैसे कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं। वो टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। साल 2019 में “मजनू की जूलियट” नाम की एक शार्ट फिल्म में अखिल और सुजैन ने साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने न केवल एक्टिंग की बल्कि इसे लिखा और डायरेक्ट भी किया था।
टीवी शोज में भी किया काम (3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away)
अखिल मिश्रा ने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में अपने रोल से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ अखिल ने कई टीवी शोज भी किए हैं। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो का हिस्सा रहे। उन्हें ‘3 इडियट्स’ में उनके लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।