---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ के 3 बड़े रिवील, जिसे लोगों ने समझा फ्लॉप वो निकली टॉप

3 Big Reveal Of Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के वीकेंड के वार में कई ट्विस्ट एंड टर्नस हुए हैं। आइए आपको बताते हैं वो 3 बड़े रिवील जिनसे आने वाले दिनों में घर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

3 Big Reveal Of Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का दूसरा वीकेंड का वार बीत गया है। इस बार के वीकेंड का वार में काफी मसाला देखने को मिला है। बिग बॉस के घर में दूसरे हफ्ते में हुए तांडव पर सलमान खान ने बात की है। इसके साथ ही ऐसे खुलासे हुए हैं जिनके सामने सलमान खान भी चुप पड़ गए हैं। इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने बेशक अरफीन और रजत दलाल की क्लास लगाई है। सलमान ने अविनाश के साथ घर में हुए वाक्य पर भी उनका सपोर्ट किया है। लेकिन वीकेंड का वार के दूसरे दिन ऐसी चीजें हुईं हैं जिनसे आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको ऐसे ही 3 रिवील के बारे में बताते हैं जिनसे ‘बिग बॉस 18’ का आगे का गेम पलट सकता है।

करणवीर ने विवियन का किया सामना

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार में करणवीर ने विवियन की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, कंट्रोल चेयर पर विवियन और रजत को बिठाया जाता है। इस दौरान विवियन के खिलाफ कोई नहीं बोल पाता है। लेकिन करणवीर मेहरा को उनके खिलाफ बोलते हुए देखा जाता है। विवियन  घर में अविनाश का सपोर्ट करते हैं। इस पर करणवीर उनको चुप कराते हुए बोलते  हैं कि अविनाश को लड़ाई के दौरान अगर नहीं पकड़ा जाता तो वो हाथ उठा सकता था। इस पर विवियन आगे ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते हैं। आने वाले दिनों में करणवीर और विवियन की दोस्ती में कहीं ना कहीं खटपट देखने को मिल सकती है।

 

मुस्कान को ठुमकों ने घरवाले को हैरान

बिग बॉस के घर में ‘अनुपमा’ की लाडली का गेम सबसे कमजोर माना जा रहा था। मुस्कान भी घर में काई बार इमोशनल होते हुए देखा गया है। मुस्कान को बाकी के घरवाले भी कमजोर मानने लगे थे। लेकिन बिग बॉस के दूसरे वीकेंड का वार के दौरान मुस्कान से घर में आए गेस्ट ने डांस कराया। मुस्कान ने ‘चिकनी चमेली’ गाने पर डांस किया। मुस्कान का डांस देखकर घरवाले चौंक जाते हैं। मुस्कान के साथ सभी घरवाले भी थिरकने लगते हैं। मुस्कान का गेम दूसरे वीकेंड का वार के बाद से बेहतर होते हुए देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद मां बनीं Yuvika Chaudhary, Prince Narula के घर गूंजी किलकारी

ईशा और एलिस का गेम पलट सकता है

ईशा और एलिस की दोस्ती घर में सबको पसंद आ रही है। दोनों आपस में बैठकर मस्ती-मजाक करते रहते हैं। दोनों को एक-दूसरे के लिए स्टैंड भी लेते हुए देखा गया है। जबसे इनलोंगो की दोस्ती अविनाश मिश्रा से हुई है तब से इनका गेम फुस्स होते हुए देखा गया है। अविनाश जब से जेल गए हैं तब से ईशा और एलिस का गेम उनके इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है। इन लोगों को अविनाश के बारे में ही बात करते हुए देखा जाता है। आने वाले दिनों में अगर ईशा और एलिस का गेम ऐसे ही चलता रहा तो ये लोग कमजोर कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें: ‘दवाइयां खाकर सामने ही मर जाउंगी…’सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने क्यों बोली घर में इतनी बड़ी बात

 

First published on: Oct 21, 2024 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.