TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

डंकी के निर्देशक ने कैसे बदली हिंदी सिनेमा की तस्वीर, जानें 5 हिट फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया गदर

Rajkumar Hirani Birthday: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी के निर्देशक का आज बर्थडे है, जानते हैं उनकी 5 हिट फिल्मस की लिस्ट।

Rajkumar Hirani Birthday: शाहरुख खान की डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी को बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में गिना जाता है। राजकुमार की एक अलग ही ऑडियंस है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करती है। उनकी फिल्मों को हिट की गारंटी के साथ रिलीज किया जाता है। निर्देशक ने कई दिग्गज एक्टर्स के संग काम किया है और इंडस्ट्री को एक नहीं अनेक हिट फिल्में दी हैं। राजकुमार को इंडस्ट्री के जीनियस फिल्ममेकर की श्रेणी में रखा जाता है। ये एक रिकॉर्ड ही है कि राजकुमार हिरानी ने अब तक अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। कई गंभीर मुद्दों को उन्होंने कॉमेडी अंदाज पर्दे पर दिखाया है। आज फिल्ममेकर का बर्थडे है, तो जानते हैं उनकी पांच हिट फिल्में। यह भी पढ़ें: Bigg Boss एक साथ 5 Contestants को दिखाएंगे बाहर का रास्ता! अब क्या है मेकर्स की नई चाल

'मुन्नाभाई एमबीबीएस'   (Rajkumar Hirani Birthday)

संजय दत्त की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (Munnabhai MBBS) साल 2003 में आई थी। इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के डूबते करियर को सहारा दिया। फिल्म ने सफलता पाई और बॉक्स ऑफिस पर 32.13 करोड़ का कलेक्शन कर संजय के आगे के रास्ते खोल दिए।

'पीके'

आमिर खान की फिल्म 'पीके' (PK) एक शानदार फिल्म थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी अहम रोल निभाया था। पीके साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए 769 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

'संजू'  (Rajkumar Hirani Birthday)

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' (Sanju) साल  2018 में आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था। ऐसा लग रहा था कि, खुद संजय दत्त ही इस रोल को निभा रहे हों। फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर  321 करोड़ का कारोबार किया

'थ्री इडियट्स'

हमेशा से अलग मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाने वाले राजकुमार हिरानी ने 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots) बनाई। इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। साल 2009 में आई फिल्म में शरमन जोशी और आर माधवन स्टारर के साथ करीना कपूर और मोना सिंह ने भी अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। मूवी ने सिनेमाघरों में ऐसा गदर मचाया कि देखने वालों की लाइन लग गई। कमाई के मामले में भी रिकार्ड तोड़ते हुए मूवी ने 400 करोड़ का कारोबार किया।

'लगे रहो मुन्ना भाई'

संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' (Lage Raho Munnabhai) भी एक हिट फिल्म साबित हुई। इस मूवी में विद्या बालन ने भी लीड रोल निभाया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 74.88 करोड़ का कारोबार किया था।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.